कौशांबी: जिले में एसओजी पुलिस ने किशोरी से रेप का आरोपी प्रिंसपल देवेंद्र मिश्रा को कोखराज थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी देवेंद्र मिश्रा पुलिस से बच कर भागने के फिराक में था, तभी मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिह ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर एसओजी टीम कोखराज थाने लेकर गई, जहां औरोपी से पूछताछ करेगी.
बता दें कि आरोप है कि 29 अप्रैल को कोखराज थानाक्षेत्र के एक कस्बे के एक स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया, फिर प्रिंसिपल ने छात्रा का गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, इस पूरे वारदात का राजू सिंह लोध उर्फ सुरेंद्र ने वीडियो बना लिया और उस वायरल कर दिया था.
वहीं, गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के माता-पिता ने कोखराज थाने में तहरीर दी थी, तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही थी. इसी बीच शनिवार सुबह 6 बजे रेप पीड़ित किशोरी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की. रेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के बाद हरकत के आई पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वीडियो बनाने वाले आरोपी राजू सिंह लोध उर्फ सुरेंद्र कोखराज थाना क्षेत्र में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया था.