पटना: कभी अस्पताल में पिस्तौल लेकर घूमते तो कभी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते तो कभी बीच सड़क पर ही थप्पड़बाजी और गाली गलौज करते जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर वायरल होते हैं. मंगलवार को तो उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हड़का दिया. जदयू की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में रैली की गई.
उमेश कुशवाहा को गोपाल मंडल ने हड़काया: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले भागलपुर जिले से आने वाले विधायक गोपाल मंडल और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बीच तू तू मैं मैं में हो गयी. कुछ देर के लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई.
मंच से साध रहे थे पीएम पर निशाना: गोपाल मंडल मंच से भाषण दे रहे थे. इस दौरान राम मंदिर और नरेंद्र मोदी को लेकर गोपाल मंडल ने मंच से विवादित बयान देना शुरू कर दिया. गोपाल मंडल ने कहा कि मंदिर बनाने के लिए पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और साधु संतों ने चंदा दिया तब जाकर मंदिर बन सकी है.
"प्राण प्रतिष्ठा में जो पूजा होती है, उसमें पति और पत्नी साथ बैठते हैं. लेकिन अयोध्या के राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने अकेले ही पूजा की. मंदिर पूरा बना नहीं और उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवा दी."- गोपाल मंडल, गोपालपुर विधायक
गोपल मंडल को बयान देने से रोका तो आया गुस्सा: गोपाल मंडल जब पीएम पर निशाना साध रहे थे तब जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें माइक के पास ले जाकर एक पर्ची थमा दी. पर्ची देख गोपल मंडल भड़क गए. कहा जा रहा है कि उन्हें इस तरह का बयान देने से रोका जा रहा था. इसके बाद तो गोपाल मंडल ने उमेश कुशवाहा को ही हड़का दिया.
'रैली में 5000 आदमी लेकर आए हैं'- गोपाल मंडल: गोपाल मंडल, उमेश कुशवाहा की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं थे. वे अपना बयान देते रहे. जब कुशवाहा ने उन्हें दोबारा रोका तो गोपाल मंडल भड़क गए. मंच से ही उन्होंने कह दिया कि मुझे मत समझाइए, रैली में 5000 आदमी लेकर आए हैं. गोपाल मंडल को बिहार के अंदर बोलने से रोकिएगा तो कौन बोलेगा.