बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश (25) बताया गया है. आरोप है कि 2 अगस्त को कोनानाकुंटे क्षेत्र के पास कृष्णा नगर में टहलने जा रही उत्तर भारत की रहने वाली महिला को युवक ने जबरन गले लगाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बताया गया है कि महिला रोजाना सुबह 5 बजे अपने दोस्तों के साथ टहलने जाती थी. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक जाने के लिए जब वह अपने दोस्तों का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी अचानक आया और पीछे से महिला का हाथ पकड़ लिया और एक हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया. इस दौरान महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह उसका पीछा करके उसे गले लगा लिया और बदतमीजी की.