बेंगलुरु:कर्नाटक के कोडागु जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने 16 साल की लड़की का सिर काट दिया. यह घटना गुरुवार को सोमवारपेट के सुरलाब्बी गांव में हुई. बताया जा रहा है कि युवती की आरोपी युवक ओनकारप्फा से सगाई हो थी, जो बाद में टूट गई.
सगाई टूटने से नाराज होकर युवक कल शाम लड़की को उसके घर से उठाकर सुनसान इलाके में ले गया. बाद में उसका सिर काटकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं युवक शव छोड़कर और सिर अपने साथ लेकर भाग गया. मृतक की पहचान मीना के रूप में हुई हैं.
एसएसएलसी परीक्षा में पास हुई थी लड़की
मृतक लड़की ने हाल ही में SSLC की छात्रा थी. उसने कल ही परीक्षा पास की थी और उसी दिन ओनकारप्फा ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.इस मामले में एसपी के रामराजन ने पुष्टि की कि नाबालिग लड़की के परिवार ने उसकी सगाई आरोपी के साथ तय की थी. मामले में सोमवारपेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
सगाई टूटने से नाराज था युवक
एसपी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने परिवार से मिलकर और उन्हें लड़की की शादी 18 साल की होने के बाद ही करने के लिए समझाया, जिसके बाद उसकी सगाई टूट गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के जाने के बाद आरोपी घर में पहुंचा और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- नवगछिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 3 लोगों की मौत - Naugachia Road Accident