दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता ने HD कुमारस्वामी पर की नस्लीय टिप्पणी, JDS ने मांगा इस्तीफा , जमीर अहमद ने दी सफाई - RACIST REMARK AGAINST KUMARASWAMY

Racist Remark Against HD Kumaraswamy: रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री पर तमाम आरोप भी लगाए.

RACIST REMARK AGAINST KUMARASWAMY
कुमारस्वामी पर विवादित टिप्पणी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 3:47 PM IST

रामनगर: कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी पर विवादित टिप्पणी की है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कुमारस्वामी को 'कालिया' कहा है. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया. वहीं, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जेडी(एस) ने कांग्रेस सरकार को खान को उनके नस्लवादी टिप्पणी के लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है.

रविवार को रामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि चन्नपटना से कांग्रेस उम्मीदवार सी पी योगीश्वर के पास भाजपा में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी (कांग्रेस) से कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा. वहीं, योगीश्वर जेडीएस में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि 'कालिया कुमारस्वामीट भाजपा से ज्यादा खतरनाक हैं. अब वह (योगेश्वर) घर वापस आ गए हैं.

बता दें, योगीश्वर का चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव में कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी से सीधा मुकाबला है, जो जेडी(एस) के टिकट पर एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. खान ने यह भी आरोप लगाया कि कुमारस्वामी ने कहा था कि उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है.

खान ने कुमारस्वामी के कथित बयान का ऑडियो भी चलाया जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मेरी राजनीति मुस्लिम वोटों पर निर्भर नहीं है. मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं. मुझे हिजाब या पायजामा की जरूरत नहीं है. मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुमारस्वामी कहते हैं कि उन्हें हिजाब या पजामा नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए. क्या आप उन्हें वोट देंगे? उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को लगता है कि वे मुस्लिम वोट खरीद सकते हैं. खान ने कहा कि हां कुमारस्वामी, मुझे अपनी बोली की राशि बताओ. मुस्लिम समुदाय इतना पैसा जुटाएगा कि आपका पूरा कुनबा खरीदा जा सके. जेडी(एस) ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट में खान को 'नस्लवादी' करार दिया.

जेडीएस ने आगे कहा कि आपकी यह ताकत और लालच कि आप देवेगौड़ा के परिवार को खरीद लेंगे, जिन्होंने आपको राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाया, लंबे समय तक नहीं चलेगा.

वहीं, कर्नाटक के मंत्री ज़मीर अहमद खान ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के खिलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के मामले पर सफाई दी. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमीर अहमद ने स्पष्ट किया कि रविवार रात चन्नपटना में आयोजित कांग्रेस की प्रचार सभा में बोलते हुए उन्होंने कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' कहा था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कुमारस्वामी मुझे 'कुल्ला' कहते थे. मैं भी कुमारस्वामी को 'करियाना' (काला भाई) कहकर संबोधित करता हूं.

उन्होंने कहा, "मैंने कभी कोई अपमानजनक बात नहीं कही. मैंने कुमारस्वामी को हमेशा करियाना (काला भाई) कहा. यही बात मैंने उर्दू में भी कही... बस. कुमारस्वामी मुझे 'कुल्ला' कहते थे और मैं उन दिनों से उन्हें 'करियाना' कहता आ रहा हूं. मैं कुमारस्वामी को प्यार से करियाना (कालिया) कहता हूं," उन्होंने कहा, "यह शब्द पहले से ही पुकारे जाने से अपने आप ही आ गया. चूंकि वह शुरू से ही उन्हें इसी तरह पुकारने के आदी हैं, इसलिए उन्होंने कल के भाषण में भी उन्हें इसी तरह पुकारा. भले ही हम अलग-अलग पार्टियों में हों, लेकिन हमारी दोस्ती खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, पुरानी बातें भुलाई नहीं जा सकतीं." जमीर अहमद खान ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा उनके राजनीतिक गुरु हैं.

जेडी(एस) में चिंगारी
जेडी(एस) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में खान को नस्लवादी कहा, जेडी(एस) के आधिकारिक हैंडल ने लिखा, "आवास मंत्री ने चन्नपटना उपचुनाव प्रचार के दौरान नस्लीय गालियों का इस्तेमाल किया. केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को जमीर अहमद खान ने उर्दू में "काला कुमारस्वामी" कहकर अपमानित किया. ऐसा करके उन्होंने अश्वेत लोगों का नस्लीय अपमान किया है और नस्लीय भेदभाव किया है.

पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मंत्रियों एच सी महादेवप्पा, सतीश जराकीहोली, प्रियांक खड़गे और के एच मुनियप्पा का रंग जानना चाहा. साथ ही पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग की. पार्टी ने राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर और रामनगर जिला पुलिस से मांग की कि वे मंत्री जमीर अहमद के खिलाफ "नस्लीय दुर्व्यवहार, जातिवाद और समाज में शांति भंग करने की कोशिश" के लिए तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई करें. पार्टी ने मांग की, "ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.

किरेन रिजिजू ने की निंदा
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी जमीर पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के मंत्री जमीर अहमद द्वारा केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' कहने की कड़ी निंदा करता हूं. यह एक नस्लवादी टिप्पणी है, ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी के सलाहकार ने दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी, पूर्वोत्तर को चीनी और उत्तर भारतीयों को अरब बताया था.

विजयेंद्र ने जमीर को बर्खास्त करने की मांग की
उन्होंने कहा कि, मंत्री जमीर अहमद खान, जो विवाद पैदा करके कर्नाटक को भ्रम का अड्डा बनाने का दांव खेल रहे हैं, उन्होंने एचडी कुमारस्वामी का व्यक्तिगत रूप से अपमान करते हुए गलत व्यवहार किया है. मैं राज्यपाल से मांग करता हूं कि वे ज़मीर अहमद को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें, जो समाज में अराजकता पैदा कर रहे हैं और मंत्री पद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं."

पढ़ें: पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, उनके बेटे समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Nov 11, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details