दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम सिद्दारमैया मूडा भूमि घोटाले में सीधे तौर पर शामिल, केंद्रीय मंत्री जोशी का बड़ा आरोप - MUDA Land Scam - MUDA LAND SCAM

Karnataka CM Siddaramaiah MUDA Land scam: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लगाया कि कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) भूमि घोटाले में सीधे-सीधे शामिल हैं.

Pralhad Joshi accused Karnataka CM Siddaramaiah involved in MUDA land scam
कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया -केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 11:05 PM IST

हुबली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साधा है उन्‍होंने आरोप लगाया कि सीएम सिद्दरमैया मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) भूमि घोटाले में सीधे-सीधे शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम सिद्दारमैया अहिंदा (अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द) के बहाने एससी/एसटी फंड का इस्तेमाल गारंटी योजनाओं के लिए कर रहे हैं. जोशी ने कहा कि डेढ़ साल में सिद्दारमैया सरकार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने इस भ्रष्टाचार की शुरुआत की है.

भाजपा नेता जोशी ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस ने करोड़ों रुपये इकट्ठा किए हैं. वाल्मीकि विकास निगम से मिले फंड को सैकड़ों लोगों को ट्रांसफर किया गया है. शुक्रवार को मैंने बेंगलुरु में कुछ अधिकारियों से मुलाकात की. सारा पैसा हैदराबाद की कंपनियों को गया है। सब कुछ सीएम सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सहमति से हुआ था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिना किसी सबूत के कांग्रेस ने भाजपा पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया. सिद्दारमैया सरकार 100 प्रतिशत भ्रष्ट है. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तक इन घोटालों के बारे में बात तक नहीं की है. इसके लिए राहुल गांधी और सीएम सिद्दारमैया दोनों ही जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़े-वाल्मीकि कॉरपोरेशन घोटाला मामला, 18 जुलाई तक ईडी हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री बी नागेंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details