बेंगलुरु:कर्नाटक के बेंगलुरु में एक पूर्व कर्मचारी ने अपनी कंपनी से 22 लाख रुपये के 50 लैपटॉप चुरा लिए. मामले में व्हाइटफील्ड पुलिस ने आरोपी शख्क को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तमिलनाडु के होसूर का रहने वाला मुरुगेश नाम का शख्स है. पुलिस ने चुराये सभी 50 लैपटॉप जब्त कर लिए हैं.
खबर के मुताबिक, बीसीए की पढ़ाई करने वाले मुरुगेश ने फरवरी में आईटीपीएल के पास एक कंपनी में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर काम करना शुरू किया था. वह 22 अगस्त से काम से गायब था. जब संदिग्ध कंपनी ने जांच की तो पता चला कि आरोपी के काम करने के दौरान कुल 57 लैपटॉप गायब थे. कंपनी के प्रतिनिधि ने तुरंत व्हाइटफील्ड थाने में शिकायत दर्ज कराई.