कानपुर :ग्वालटोली इलाके में परमट मंदिर के बाहर शनिवार की तड़के एक लग्जरी कार ने पति-पत्नी को रौंद दिया. इसके बाद फरार हो गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई. मरने वाले साधु थे. दोनों भिक्षा मांग कर गुजारा करते थे. वे मंदिर परिसर में ही रात को सो जाते थे. घटना की जानकारी पर डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी सेंट्रल समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.
सजेती के रहने वाले निर्भय चंद (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) दिन में ग्वालटोली इलाके के परमट मंदिर के सामने बैठते थे. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों साधु थे. दोनों को भिक्षा में जो कुछ मिल जाता था, उसी से उनका गुजारा होता था. दिनभर वे ऐसे ही बैठे रहते थे, जबकि रात में मंदिर परिसर में ही सो जाया करते थे. शनिवार की तड़के साधु दंपत्ति मंदिर के सामने बैठे थे. इस दौरान सुबह करीब 5 बजे लग्जरी कार से एक दंपत्ति मंदिर में दर्शन करने पहुंचा.