नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के निकट एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कई यात्री मारे गए हैं. वैसे, भारत में रेल दुर्घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. आधुनिकीकरण और सुरक्षा उपायों में निवेश के बावजूद, पटरी से उतरना, टक्कर लगना और लेवल-क्रॉसिंग दुर्घटनाएं जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इनमें जान-माल का भारी नुकसान होता है.
दार्जिलिंग ट्रेन हादसे से पहले भी हो चुकी हैं भीषण रेल दुर्घटनाएं, जानें - Train accidents in India - TRAIN ACCIDENTS IN INDIA
Train accidents in India- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में 17 जून की सुबह एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए हैं. ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं. प. बंगाल में हुई रेल दुर्धटना कोई पहली नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई लोगों की जानें गई हैं.
(प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)
Published : Jun 17, 2024, 11:08 AM IST
|Updated : Jun 17, 2024, 4:14 PM IST
प्रमुख रेल दुर्घटनाएं
- शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, ओडिशा- भारत में सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक ओडिशा रेल दुर्घटना है. 2 जून, 2023 को ओडिशा में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में 290 से अधिक लोगों की जान चली गई और 900 से अधिक लोग घायल हुए थे.
- आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा- 29 अक्टूबर, 2023 को आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई ट्रेन टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब एक पैसेंजर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई थी.
- बिहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी-11 अक्टूबर, 2023 की रात को बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जंक्शन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक अन्य घायल हो गए थे.
- लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन हादसा-25 अगस्त, 2023 को सुबह करीब 5.15 बजे मदुरै जंक्शन के पास रुकी लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में आग लगने से नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. शुरुआती जांच के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि यात्रियों ने ट्रेन में गैस सिलेंडर की तस्करी की थी और कोच में खाना बनाया था, तभी आग लग गई.
- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसा- 13 जनवरी, 2022 को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हुए थे.
- कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी-23 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के औरैया के पास दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 70 लोग घायल हुए थे.
- पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस हादसा-19 अगस्त, 2017 को मुजफ्फरनगर में पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 23 में से 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 अन्य घायल हुए थे.
- इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा-नवंबर 2016 में उत्तर प्रदेश के उत्तरी राज्य में एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने से लगभग 146 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए थे. 20 नवंबर 2016 को, इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 कानपुर के पुखरायां के पास पटरी से उतर गई और लगभग चौदह डिब्बे पटरी से उतर गए.
- गोरखधाम एक्सप्रेस हादसा-26 मई 2014 को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर क्षेत्र में, गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस, खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी हुई एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
- हम्पी एक्सप्रेस दुर्घटना-22 मई 2012 को हम्पी एक्सप्रेस दुर्घटना में, एक मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के करीब टकरा गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के परिणामस्वरूप लगभग 25 लोगों की मौत और लगभग 43 घायल होने की सूचना मिली थी.
Last Updated : Jun 17, 2024, 4:14 PM IST