नई दिल्ली:BRS नेता के कविता ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई को न्यायिक हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दिए जाने के आदेश को चुनौती दी है. के कविता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी. कविता के वकील नीतेश राणा ने कहा कि सीबीआई ने कविता को अपनी अर्जी के बारे में सूचना नहीं दी और उनके पक्ष सुने बिना ही कोर्ट ने पूछताछ का आदेश दे दिया. बता दें कि 5 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई को के. कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दे दी थी.
कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट ने 26 मार्च को के. कविता को 9 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पेशी के दौरान के कविता ने कहा था कि, "यह मनी लॉन्ड्रिग का मामला नहीं बल्कि राजनीतिक लॉन्ड्रिग का मामला है. यह एक मनगढ़ंत और झूठा मामला है. हम बेदाग, बेकसूर साबित होंगे." कविता ने कहा था कि, "एक आरोपी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. दूसरे आरोपी को बीजेपी से टिकट मिला है. तीसरे आरोपी ने बीजेपी को इलेक्टोरल बांड के रुप में चंदा दिया."