गुना।मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. 7 मई को प्रदेश की 9 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है. तीसरे चरण में सबसे महत्वपूर्ण दो सीट हैं. जहां राजा और महाराज दोनों ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं गुना-शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ सीट से पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की. इस चुनाव में बात अगर महाराजा यानि की सिंधिया की करें तो वे अपने परिवार के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. दिन-रात सभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई सवालों के खुलकर जवाब दिए. देखिए सिंधिया का धमाकेदार ये इंटरव्यू.
दिग्विजय सिंह की सोच ही ऐसी, चट भी मेरी पट भी मेरी
सबसे पहले केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि इस चुनाव में शिवराज और सिंधिया की जोड़ी क्या कमाल दिखाने वाली है. इस पर उन्होंने कहा कि 'आप लिख लीजिए एमपी की 29 की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा.' वहीं दूसरा सवाल जब इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम और रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर पूछा गया, कि दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जनादेश को हड़पने का आरोप लगाया है. इस पर सिंधिया ने कहा 'मैं उनका बहुत मान-सम्मान करता हूं, लेकिन उनकी सोच ऐसी है. अगर चुनाव में जीत होती है, तो वे EVM को हीरो बना देते हैं और चुनाव में हार हुई तो EVM जीरो बन जाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिंदगी में चट भी मेरी और पट भी मेरी नहीं चलती.'
दीमक की तरह खोखली हो चुकी है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस हर तरीके से बैंक करप्ट हो चुकी है. कांग्रेस विचारधारा से लेकर मानव संसाधन में बैंक करप्ट हो चुकी है. कोई भी शख्स कांग्रेस का बंधुआ मजदूर नहीं है. कांग्रेस की जो ये सोच ही हर व्यक्ति उनका बंधुआ मजदूर है, मैंने आपको पद दिया, पार्टी ने ये दिया वो दिया. ये सोच गलत है. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था में वहां का मानव संसाधन संस्था को बनाता है. ऐसा नहीं होता कि वह संस्था अपने मानव संसाधन को बनाती है. अब तो हर दिन कोई न कोई नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से खोखली हो चुकी है. उसे अंदर से दीमक ने खा लिया है. कांग्रेस का नेतृत्व ही नेतृत्वहीन हो चुका है.
सिंधिया परिवार ने देश के हर राज्य में बनवाए मंदिर
वहीं राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि 'सिंधिया परिवार ने हमेशा देश की अंखडता और एकता के लिए लड़ाई लड़ी है. छत्रपति शिवाजी महाराज के हम सेनापति होते थे. हमारे पूर्वजों ने 10 फरवरी 1771 में लाल किले पर लाल निशानी भगवा ध्वज उन्होंने वहां गाड़ के रख दिया था. उन्होंने कहा सिंधिया परिवार ने देश के एक-एक राज्य में मंदिर स्थापित किए हैं. जो पीएम मोदी ने अयोध्या में किया है. वह देशवासियों का 500 साल का सपना उन्होंने पूरा किया है. भगवान राम को दोबारा स्थापित किया गया है. भारत की अध्यात्मिक शक्ति को विश्व पटल पर पूरे नक्षत्र के रूप में उभार के रखा है.'