छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई - Judicial remand extended - JUDICIAL REMAND EXTENDED

Congress MLA Devendra Yadav बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कोर्ट ने देवेंद्र यादव की सात दिनों की न्यायिक रिमांड अवधि बढ़ा दी है. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार केस में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया है. Judicial remand extended for seven days

Judicial remand of Devendra Yadav extended
सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 20, 2024, 5:01 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्ट्रेट दफ्तर और एसपी ऑफिस में आगजनी और तोड़फोड़ केस में देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बलौदाबाजार कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद विधायक की न्यायिक रिमांड अवधि सात दिनों तक के लिए बढ़ा दी है. मंगलवार को बलौदाबाजार केस की सुनवाई कोर्ट में हुई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की पेशी हुई. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रायपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. कोर्ट में अब देवेंद्र यादव की अगली पेशी 27 अगस्त को होगी.

सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई: कोर्ट ने सुनवाई के बाद देवेंद्र यादव की सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है. पेशी के दौरान कोर्ट से देवेंद्र यादव ने पढ़ने के लिए न्यूज पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात कराए जाने की मांग रखी. जज ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की ये दोनों मांगे मान ली. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को गिरफ्तारी किया गया. गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा भी हुआ. देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रेल जेल में रखा गया है. कांग्रेस ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है.

''विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस की ओर से सात दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की गई. पांच मिनट के वीडियो कांफ्रेंसिंग में गिरफ्तारी को दोनों पक्षों ने चैलेंज किया. विधायक की ओर से वकील ने न्यूज पेपर मुहैया कराने की मांग की गई जिसे कोर्ट ने मान लिया.'' - अनादि शंकर मिश्रा, वकील

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल जारी:देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है. रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. विधायक दल की बैठक में गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस ने आगे की रणनीति पर भी मंथन किया. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस सरकार पर आग बबूला है. कांग्रेस के बड़े नेता भी ये दावा कर चुके हैं कि देवेंद्र यादव को फंसाने की सियासी साजिश बीजेपी कर रही है.

विधायक के समर्थन में आंदोलन की तैयारी: रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई. विधायक दल की बैठक चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक के समर्थन में आंदोलन करने की तैयारियों पर चर्चा हुई. आने वाले दिनों में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेगी. पहले ये प्रदर्शन 21 तारीख को किया जाना था. अब ये प्रदर्शन 24 तारीख को किया जाएगा.

देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ाई गई, बलौदाबाजार केस में हुई है गिफ्तारी - Devendra Yadav bail plea rejected
कौन हैं देवेंद्र यादव, जानिए उनके ऊपर चल रहे कितने केस ? - Devendra Yadav facing many cases
21 अगस्त को बस्तर बंद, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज - Bharat Bandh on 21st August

ABOUT THE AUTHOR

...view details