पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर आए थे. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में पेरिस पैरालिंम्पिकस मेडल प्राप्त खिलाड़ी शैलेश कुमार और शरद कुमार तथा अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, अमिसा प्रकाश, सिंटू कुमार, मोहम्मद शमीम, मानसी, ऑब्जर्वर शिवाजी कुमार सहित 108 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को देते हैं तवज्जोः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से खेल को उन्होंने विशेष महत्व दिया. ओलंपिक को जहां उन्होंने तवज्जो दी वहीं पैरालंपिक को भी मुख्य धारा में लाने का काम किया. नड्डा ने कहा कि खिलाड़ी जब कंपटीशन में भाग लेने जाते हैं तब प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात करते हैं और जब लौट कर आते हैं तब भी प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात करते हैं. वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं. पहले जहां एक या दो गोल्ड मिलते थे वहीं अब इसकी संख्या काफी बढ़ चुकी है.
"प्रधानमंत्री जी ने स्पोर्ट्स का बजट तीन गुना बढ़ाकर 1,000 करोड़ से 3,342 करोड़ कर दिया है. देश हमारे पैरालंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धि से गौरवान्वित है. मैं आप सभी का अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा