कोटा.जेईई एडवांस्ड 2024 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है. इसके बाद सोमवार से जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counseling 2024) की काउंसलिंग की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चुकी है. इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय कैंपस आईआईटी दिल्ली अबू धाबी के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जिन कैंडिडेट के पास वर्तमान समय में इंडियन पासपोर्ट नहीं है, वे भी जोसा काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. ऐसे विद्यार्थियों को तुरंत इंडियन पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा. यहां यह जरूरी है कि कैंडिडेट 31 जुलाई तक 6 महीने के लिए इंडियन पासपोर्ट प्राप्त कर लें.
पढ़ें.जेईई-एडवांस्ड परीक्षा : यहां देखें कितने नंबर पर कौनसी IIT मिलने की है संभावना - Jee Advanced Results 2024
नहीं होगी ब्रांच चेंज :देव शर्मा ने बताया कि अबू धाबी कैंपस में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B. Tech) कंप्यूटर साइंस व एनर्जी इंजीनियरिंग में प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि, ब्रांच परिवर्तन के नियमानुसार अबू धाबी कैंपस और आईआईटी दिल्ली के बीच ब्रांच में बदलाव संभव नहीं है. कैंडिडेट से आग्रह है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे आईआईटी दिल्ली अबू धाबी से आईआईटी दिल्ली में ब्रांच बदलाव या ट्रांसफर का विचार छोड़ दें.
स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के तहत आईआईटी मद्रास में प्रवेश :देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के तहत रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार 10 बजे से शुरू होगी. आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार प्रत्येक ब्रांच में दो सीट स्पोर्ट एक्सीलेंस कोटा की होगी. इनमें से एक सीट जेंडर न्यूट्रल व एक सीट फीमेल ओनली होगी.