दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव 2024: श्रीनगर रैली में गरजे राहुल गांधी, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का किया वादा - JK Assembly Election 2024

JK Assembly Election 2024: 2014 के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 हो रहे हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस ने सीटों का तालमेल किया है. वहीं, बीजेपी इस बार निर्दलियों को मजबूत करने का काम करेंगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. पढ़ें ईटीवी भारत के संवाददाता मीर फरहत की रिपोर्ट...

JK ASSEMBLY ELECTION 2024
राहुल गांधी की धुआंधार दो रैलियां (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Sep 23, 2024, 5:08 PM IST

श्रीनगर: विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस उम्मीदवार तारिक हमीद कर्रा के समर्थन में श्रीनगर में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया और आश्वासन दिया कि पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों के सभी अधिकारों की बहाली के लिए लड़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाए. हमने चुनाव से पहले इसकी मांग की थी, लेकिन भाजपा ने इसे बहाल नहीं किया.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम भाजपा पर सबसे पहला दबाव राज्य का दर्जा बहाल करने का डालेंगे. अगर भाजपा इसे बहाल नहीं करती है, तो मैं वादा करता हूं कि कांग्रेस इसे बहाल करेगी. यह आपका संवैधानिक अधिकार है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

25 सितंबर को मतदान के दिन से पहले श्रीनगर में उनकी पहली रैली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उत्साहित कर दिया. श्रीनगर में 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है, जहां इसकी आठ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ईटीवी भारत ने रैली में शामिल हुए कई समर्थकों से बात की, जो राहुल के श्रीनगर पहुंचने से उत्साहित थे.

एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि हमारे नेता राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे. हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार तारिक कर्रा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होंगे.' कर्रा, जिन्हें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नामित किया गया था, श्रीनगर की शाल्टेंग विधानसभा से एनसी-कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका नाम बदलकर बटमालू कर दिया गया है.

इस क्षेत्र में उनका मुकाबला पीडीपी, अपनी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों से है. हालांकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी इरफान शाह हैं, जो एनसी के बागी हैं, जो सीट बंटवारे के समझौते में टिकट से वंचित होने और कांग्रेस को सीट दिए जाने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

कर्रा की रैलियों में उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला सहित एनसी नेताओं की स्पष्ट अनुपस्थिति ने अटकलों को हवा दी कि एनसी गुप्त रूप से इरफान शाह का समर्थन कर सकती है. लेकिन राहुल की रैली में मौजूद एक एनसी कार्यकर्ता ने कहा कि एनसी के कई कार्यकर्ता कर्रा का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वह गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

राहुल की रैली में मौजूद लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में जम्मू-कश्मीर में दुख और कुशासन लाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे और भाजपा सरकार द्वारा यहां पैदा किए गए मुद्दों को सुलझाएंगे.

इससे पहले एक अन्य रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम लोग नफरत को मोहब्बत से जीतते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग नफरत को नफरत से नहीं काटते. पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पीएम मोदी के घमंड को चूर-चूर कर दिया. राहुल ने आगे कहा कि इस समय मोदी जी के आत्मविश्वास में कमी आई है. उन्होंने कहा कि हम लोग विधानसभा चुनाव 2024 में बहुमत प्राप्त करेंगे.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं. वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति नफरत की है. आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत देकर खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि प्यार से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जो भी उनसे करवाना चाहता है, हम करवाते हैं. वो कानून लाते हैं लेकिन जब हम उसके खिलाफ मजबूती से खड़े होते हैं तो कानून पास नहीं होता और वो नया कानून ले आते हैं. पहले जो आत्मविश्वास उनमें था वो अब खत्म हो गया है. हमने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञान को तोड़ दिया है.

बता दें, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हामिद कर्रा शाल्टेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, जिसके तहत एनसी 52 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, गठबंधन ने दो सीटें एक घाटी में सीपीआई (एम) के लिए और दूसरी जम्मू में पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है.

हालांकि, दोनों पार्टियां पांच सीटों पर कोई भी सहमति नहीं बना पाईं हैं. वे सीटें जम्मू में बनिहाल, नगरोटा, किश्तवाड़ और डोडा तथा घाटी में सोपोर हैं. दोनों ने इन सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे 'दोस्ताना मुकाबला' हो गया है. चुनाव आयोग ने तीन चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया है. पहला चरण 18 सितंबर को हो चुका है. तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा. वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

पढ़ें:JK Assembly Election 2024: आज शाम थमेगा दूसरे चरण की वोटिंग का चुनावी भोंपू - JK Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 23, 2024, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details