हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

JJP को 2 और विधायकों ने दिया झटका, एक ने छोड़ी पार्टी, दूसरे ने दिया विधानसभा से इस्तीफा, 5 दिन में 5 MLA का रिजाइन - ramniwas surjakhera left jjp

RAMNIWAS SURJAKHERA LEFT JJP: जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायकों में भगदड़ मची हुई है. पार्टी के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. वहीं एक अन्य विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 4 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.

RAMNIWAS SURJAKHERA LEFT JJP
जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 4:31 PM IST

जींद:जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के एक और विधायक ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधायक का नाम है रामनिवास सुरजाखेड़ा. वो जींद की नरवाना सुरक्षित सीट से विधायक हैं. रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इस इस्तीफे में सुरजाखेड़ा ने पार्टी पर विचारधारा से भटकने का आरोप लगाया है.

सुरजाखेड़ा ने अपने इस्तीफे में लिखा है- पार्टी में पिछले दो साल सो हो रही गतिविधियां मेरी राजनीतिक विचारधारा के विपरीत हैं. जिससे मैं व्यथित होकर आज जननायक जनता पार्टी सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्तयता से इस्तीफा देता हूं. मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. रामनिवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने के लिए जेजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था. पार्टी का आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था.

पहले 4 विधायक दे चुके इस्तीफा

इससे पहले उकलाना विधायक अनूप धानक, गुहला से विधायक ईश्वर सिंह, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली और शाहबाद हल्के से विधायक रामकरण काला जेजेपी छोड़ चुके हैं. रामकरण काला और ईश्वर सिंह ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं. यानि पार्टी के चार विधायक पहले इस्तीफा दे चुके हैं. अनूप धानक गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

कांग्रेस में शामिल हो चुके ये विधायक

चर्चा है कि अनूप धनक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. रामकरण काला और ईश्वर सिंह के बेटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं जबकि देवेंद्र बबली के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. लोकसभा चुनाव के दौरान बबली कुमारी सैलजा के लिए प्रचार कर चुके हैं.

जोगीराम सिहाग ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

वहीं दूसरी तरफ बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेद दिया है. हलांकि जोगीराम सिहाग ने अभी तक केवल विधानसभा से इस्तीफा दिया है. अभी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर उठाये सवाल

ये भी पढ़ें- चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा

ये भी पढ़ें- जेजेपी के बागी विधायक रामकरण काला कांग्रेस में शामिल, बोले- कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details