जींद:जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के एक और विधायक ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधायक का नाम है रामनिवास सुरजाखेड़ा. वो जींद की नरवाना सुरक्षित सीट से विधायक हैं. रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इस इस्तीफे में सुरजाखेड़ा ने पार्टी पर विचारधारा से भटकने का आरोप लगाया है.
सुरजाखेड़ा ने अपने इस्तीफे में लिखा है- पार्टी में पिछले दो साल सो हो रही गतिविधियां मेरी राजनीतिक विचारधारा के विपरीत हैं. जिससे मैं व्यथित होकर आज जननायक जनता पार्टी सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्तयता से इस्तीफा देता हूं. मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. रामनिवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने के लिए जेजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था. पार्टी का आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था.
पहले 4 विधायक दे चुके इस्तीफा
इससे पहले उकलाना विधायक अनूप धानक, गुहला से विधायक ईश्वर सिंह, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली और शाहबाद हल्के से विधायक रामकरण काला जेजेपी छोड़ चुके हैं. रामकरण काला और ईश्वर सिंह ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं. यानि पार्टी के चार विधायक पहले इस्तीफा दे चुके हैं. अनूप धानक गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
कांग्रेस में शामिल हो चुके ये विधायक