गया :केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस पर बड़ा वार किया है. बिहार के गया में मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा कि एनडीए का अभिमत है कि कांग्रेस के लोग नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल्ला साहब से हाथ मिला रहे हैं. इनकी क्या रीति रवैया रही है, यह सब जानते हैं. कांग्रेस छुपी हुई थी, अब स्पष्ट हो गया है, कि वह भी कश्मीर में 370 लागू करना चाहती है.
''कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर को पाकिस्तान में मिलना चाहते हैं. इसीलिए इन्होंने कश्मीर चुनाव के पहले हाथ मिलाया है. निश्चित तौर पर यह उसी एजेंडे पर काम करेंगे. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी द्वारा भी पूर्व में गलतियां किए जाने की बात मांझी ने कही. कहा कि कश्मीर मसला और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार इन्हीं की गलतियों की देन है.''-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
'कश्मीर को पाकिस्तान में मिलना चाहते हैं' : जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जीती तो वो कश्मीर को पाकिस्तान में मिला देंगे. इसलिए हमने एक दिन पहले भी एक ट्वीट किया है. हम वहां की जनता से बात करेंगे, कि कांग्रेस और अब्दुल्ला गठबंधन नहीं जीते और एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बने. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों को निशाने पर लिया.
'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बांग्लादेश में सरकार बदली है, लेकिन वहां के हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. कई प्रकार से हिंदुओं के बच्चों और अन्य व्यस्कों के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. पूरी नजर रखते हुए प्रधानमंत्री जरूर कोशिश करेंगे, कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो हो रहा है, वह उसपर रोक लगाएं.