बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'इनकी सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में मिला देंगे..' कांग्रेस-एनसी पर जमकर बरसे जीतन राम मांझी - Jitan Ram Manjhi - JITAN RAM MANJHI

जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुए गठबंधन पर निशाना साधा और उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी मंशा 370 लगाने की है. मांझी ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ये दोनों पार्टियां मिलकर सरकार बनाती हैं तो पाकिस्तान को कश्मीर सौंप देंगी. उन्होंने पाकिस्तान और बंग्लादेश के मुद्दे को नेहरू और इंदिरा गांधी की बड़ी गलती बताया और कहा कि इसका खामियाजा पूरा हिन्दुस्तान भुगत रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 3:08 PM IST

मांझी का कांग्रेस और एनसी पर हमला (ETV Bharat)

गया :केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस पर बड़ा वार किया है. बिहार के गया में मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा कि एनडीए का अभिमत है कि कांग्रेस के लोग नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल्ला साहब से हाथ मिला रहे हैं. इनकी क्या रीति रवैया रही है, यह सब जानते हैं. कांग्रेस छुपी हुई थी, अब स्पष्ट हो गया है, कि वह भी कश्मीर में 370 लागू करना चाहती है.

''कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर को पाकिस्तान में मिलना चाहते हैं. इसीलिए इन्होंने कश्मीर चुनाव के पहले हाथ मिलाया है. निश्चित तौर पर यह उसी एजेंडे पर काम करेंगे. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी द्वारा भी पूर्व में गलतियां किए जाने की बात मांझी ने कही. कहा कि कश्मीर मसला और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार इन्हीं की गलतियों की देन है.''-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

'कश्मीर को पाकिस्तान में मिलना चाहते हैं' : जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जीती तो वो कश्मीर को पाकिस्तान में मिला देंगे. इसलिए हमने एक दिन पहले भी एक ट्वीट किया है. हम वहां की जनता से बात करेंगे, कि कांग्रेस और अब्दुल्ला गठबंधन नहीं जीते और एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बने. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों को निशाने पर लिया.

'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बांग्लादेश में सरकार बदली है, लेकिन वहां के हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. कई प्रकार से हिंदुओं के बच्चों और अन्य व्यस्कों के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. पूरी नजर रखते हुए प्रधानमंत्री जरूर कोशिश करेंगे, कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो हो रहा है, वह उसपर रोक लगाएं.

'नेहरू और इंदिरा गांधी ने की थी गलती': वहीं, जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गलती की थी. कश्मीर के संबंध में अगर कश्मीर को पूर्ण रूप से हिन्दुस्तान के साथ अंगीकृत कर लिया जाता तो यह मसौदा ही नहीं रहता. वहीं, इंदिरा गांधी ने भी गलती की थी. बांग्लादेश पर जीत दर्ज के बीच 91 हजार फौज ने सरेंडर किया था. इस स्थिति में बांग्लादेश के रूप में एक अलग देश बनाने की क्या जरूरत थी? यदि हिंदुस्तान में मिला लेते, तो इस प्रकार की बात नहीं आती. यही गलतियों का खामियाजा है कि वहां के हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है.

'एक धर्म का एजेंडा फैला रहे हैं' : मांझी ने कहा कि वही तत्व के लोग हैं, जो संसार में सिर्फ एक धर्म फैलाना चाहते हैं. इस पर काम कर रहे हैं. चाहे पाकिस्तान हो या बांग्लादेश, यही तत्व एक धर्म का एजेंडा फैला रहे हैं. फिलहाल में पाकिस्तान बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है. प्रधानमंत्री यूक्रेन गए और कहा कि युद्ध से समस्या का हल नहीं होता. हम समझते हैं कि यहां भी यही नीति रहेगी, लेकिन अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हमारी सरकार निश्चित तौर पर ध्यान देगी और कदम उठाएगी.

''कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने हाथ मिलाया है, इनका एजेंडा तय है. ये कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाना चाहते हैं. कश्मीर और बांग्लादेश के मसले पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने गलती की थी, जिसका खामियाजा अल्पसंख्यक हिंदुओं को भुगतना पड़ रहा है.''-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details