पलामूः कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी उर्फ बुक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोनू सोनी को गिरफ्तार किया है. मोनू सोनी झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
बता दें कि मोनू सोनी पलामू के चैनपुर का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में गुमला पुलिस के साथ मोनू सोनी और उसके गिरोह की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में मोनू सोनी की एक साथी को गोली भी लगी थी. उसने झारखंड के रांची में लगातार तीन सोने की दुकानों में करोड़ों की लूट की थी. जमशेदपुर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पलामू, गढ़वा, गुमला में भी कई लूट की घटना में वो शामिल रहा है. गुमला में घाट लूट की घटनाओं का अंजाम देने के दौरान पुलिस पहुंच गई थी. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक बड़े कारोबारी की गाड़ी पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस फायरिंग की घटना में मोनू सोनी का नाम निकलकर सामने आया था. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तारी की जानकारी मिली है, मामले में आगे की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
घर से बरामद हुआ है भारी मात्रा में सोना, खुलेंगे कई राज
मोनू सोनी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में मोनू सोनी के घर से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है. करीब एक महीने पहले छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में चार करोड़ से भी अधिक सोना की लूट की घटना हुई थी. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोनू सोनी को रडार पर लिया था. बिहार के डेहरी से भी एक स्वर्ण दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार स्वर्ण दुकानदार के पास से लूट का सोना बरामद हुआ है.