झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड के विधायकों के कारण हैदराबाद के लियोनिया रिजॉर्ट में सियासी गहमागहमी, दिनभर चर्चाओं का बाजार रहा गर्म - Leonia Resort Hyderabad

Jharkhand Resort Politics in Hyderabad. झारखंड की राजनीति अभी हैदराबाद में शिफ्ट हो गई है. इसके कारण 3 फरवरी का दिन रिसॉर्ट पॉलिटिक्स के कारण काफी गहमागहमी भरा रहा. दिनभर कई तरह की चर्चाएं चलती रहीं. अब माना जा रहा है कि विधायक 4 फरवरी की शाम को वापस रांची लौटेंगे और 5 को होने वाले चंपई सरकार के फ्लोर टेस्ट को सफल बनाएंगे.

Jharkhand Resort Politics
Jharkhand Resort Politics

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 8:43 PM IST

हैदराबाद:झारखंड की राजनीति में सियासी घमासान का केंद्र रांची से हटकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद बन गया है. हैदराबाद में महागठबंधन विधायकों की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स चल रही है, जो 3 फरवरी को भी जारी रही. रांची से हैदराबाद तक महागठबंधन की पूरी राजनीति 5 तारीख को होने वाले चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट पर टिकी है. इसे लेकर लियोनिया रिजॉर्ट में रोके गए विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. न तो विधायक किसी से बात कर सकते हैं और न ही कोई विधायकों से मिल सकता है. किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और पूरे रिसॉर्ट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

एक तरफ जहां विधायकों के रुकने से रिसॉर्ट में दिनभर सियासी गहमागहमी बनी रही. अफवाहों का दौर भी चलता रहा और बदलता रहा. दोपहर में चर्चा थी कि शायद सभी विधायक हैदराबाद में कहीं घूमने बाहर जाएंगे. दोपहर तीन बजे तक बाहर मौजूद लोगों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा होती रही. इस बात पर भी चर्चा हुई कि विधायक कहां जा सकते हैं. लेकिन शुरू ही हुआ था कि यह मामला पूरी तरह खत्म हो गया और यह साफ हो गया कि विधायक कहीं नहीं जायेंगे.

विधायकों से मिलने पहुंचे तेलंगाना के मंत्री:रिसॉर्ट पॉलिटिक्स का हाल जानने के लिए तेलंगाना सरकार के परिवहन मंत्री अनम प्रभाकर शाम करीब 5:00 बजे रिसॉर्ट पहुंचे और माना जा रहा है कि वह देर रात तक वहीं रुकेंगे. हालांकि, इस बीच यह भी चर्चा शुरू हो गई कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधायकों को भोज के लिए निमंत्रण भेजा है और सभी 35 विधायक भोज के लिए रेवंत रेड्डी के मुख्यमंत्री आवास पर जाएंगे. इस सूचना के कुछ ही देर बाद खबर आई कि विधायक सीएम आवास नहीं जाएंगे, रेवंत रेड्डी ही रिसॉर्ट आएंगे और उनके साथ भोजन करेंगे. इस बात को तब और बल मिला जब डॉग स्क्वायड रिसॉर्ट पहुंचा. ऐसा लग रहा था कि सीएम रेवंत आने वाले हैं. लेकिन बाद में यह भी साफ हो गया कि विधायकों का मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ कोई डाइनिंग प्रोग्राम नहीं है.

4 की शाम को विधायक लौटेंगे रांची:अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सभी विधायक 4 तारीख की शाम को रांची लौटेंगे. झारखंड में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 4 तारीख की शाम को रांची लौटने के बाद सभी विधायकों को सर्किट हाउस में रोका जाएगा. अगर किसी वजह से 5 तारीख को फ्लाइट पकड़ने में दिक्कत आती है या ऐसी कोई स्थिति बनती है, जिसके कारण हैदराबाद से विधायक रांची नहीं पहुंच पाते हैं, तो मामला बहुमत साबित करने के दिन अटक सकता है. ऐसे में कोई गलती न हो जाए, इसलिए सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकती. इसे देखते हुए सभी विधायकों को 4 तारीख की शाम को रांची भेजा जाएगा. इस संबंध में कई लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता ने कहा कि इस बात की चर्चा तो हुई है लेकिन क्या पुख्ता है, यह तय नहीं है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता हाई लेवल पर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इसलिए इस बात को पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है. इसे लेकर निर्णय आलाकमान को लेना है.

बहरहाल, रांची से हैदराबाद पहुंची रिजॉर्ट पॉलिटिक्स फिलहाल इस उम्मीद के साथ हैदराबाद में हैं कि 5 तारीख को जब वह हैदराबाद से रांची लौटेगी तो चंपई सोरेन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ अपने पैरों पर खड़ी होगी. अब देखना यह है कि राजनीति में आगे क्या होता है, क्योंकि एक डर अभी भी रांची की राजनीति में है, जिसके नायक बने महागठबंधन के विधायक हैदराबाद में पड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें:हैदराबाद के लेओनिया रिसोर्ट पहुंचे तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नाम प्रभाकर, झारखंड के विधायकों से की मुलाकात

यह भी पढ़ें:सत्ताधारी दल की रिसोर्ट पॉलिटिक्स, भाजपा का डर या अपनों पर भरोसा नहीं?

यह भी पढ़ें:हैदराबाद के रिसॉर्ट में झारखंड सत्ताधारी दल के विधायक, कड़ी सुरक्षा के बीच होटल में ही रहेंगे तमाम माननीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details