झारखंड

jharkhand

झारखंड सरकार का रोजगार मेलाः पर क्या हो जब नौकरी देने वाली कंपनी ही हो जाए गायब! - Rojgar Mela Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 3:48 PM IST

Jharkhand government Rojgar Mela. झारखंड में नौकरी की बहार आ रही है. चंपाई सरकार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रही है. इसको लेकर रांची में आयोजित रोजगार में मेला विभाग और अभ्यर्थियों में ऊहापोह और परेशानी दिखी. इसके पीछे कारण क्या रहा, जानें, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

Jharkhand government Rojgar Mela in Ranchi
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

रांचीः रोजगार मेला के जरिए चंपाई सरकार इन दिनों झारखंड के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने में जुटी है. इसके तहत शनिवार 29 जून को रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

रांची में रोजगार मेला का आयोजन (ETV Bharat)

श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में पहुंचे युवाओं ने सरकार के इस पहल की जमकर सराहना की. एक कैंपस में ऑफिस कलर्क से लेकर विभिन्न कंपनियों में साफ्टवेयर इंजीनियर तक की नौकरी पाने का अवसर का लाभ उठाने में महिला अभ्यर्थियों की अच्छी खासी संख्या दिखी. जेआरएफ करने के बाद प्रोफेसर बनने की चाहत रख रहीं मिनी शोभा कुजूर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से मेरे जैसे युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. जॉब की तलाश में रोजगार मेला में आए डिप्लोमा इंजीनियर राहुल कहते हैं कि उन्हें झारखंड में रहकर अनुभव प्राप्त करना है. इस उदेश्य से नौकरी की तलाश में वे यहां पहुंचे हैं.

नौकरी देने वाली कंपनी ही जब हो जाए गायब!

रोजगार मेला के माध्यम से करीब 1500 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य श्रम विभाग को था मगर ऐन वक्त पर जॉब प्रोवाइड करने वाली कई कंपनी गायब हो गईं. जाहिर तौर पर रोजगार मेला में सूचीबद्ध 25 में से मात्र 18 के भरोसे विभाग को काम चलाना पड़ा. कंपनी की अनुपस्थिति की वजह से जहां अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी वहीं विभागीय अधिकारी भी परेशान दिखे. लिहाजा ऐसी कंपनियों पर श्रम विभाग कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. सहायक निदेशक निशिकांत मिश्र कहते हैं कि रोजगार मेला से नदारद रहीं कंपनियों से पहले यह जाना जाएगा कि उनके नहीं आने की वजह क्या रही, इसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी.

आम तौर पर रोजगार मेला में अभ्यर्थियों की कमी देखी जाती थी. इस बार स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के अवसर को देखते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति देखी गई जो नियोक्ता और श्रम विभाग के लिए सुखद रहा. अब देखना होगा कि इस मेला के जरिए रोजगार पाने में कितने युवा सफल हो पाते हैं जो इसके समापन के पश्चात पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सरकार ने खोले नियुक्ति के द्वार, प्राइवेट सेक्टर में दिये जायेंगे हजारों युवा को नौकरी - Jobs in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- चंपाई सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, अगले तीन महीने में 50 हजार से अधिक होगी भर्ती - Bumper vacancy in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- चरम पर बेरोजगारी, लाखों लोगों का छिना रोजगार, इस क्षेत्र के लोग हुए सबसे ज्यादा प्रभावित - Unemployment rate rises in India

ABOUT THE AUTHOR

...view details