ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, जवाब तलब - CM HENAMT SOREB HELICOPTER ISSUE

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के दौरान सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर चुनाव आयोग सख्त रुख अपनाया है.

CM HENAMT SOREB HELICOPTER ISSUE
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 3:02 PM IST

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की और से शिकायत मिलने के बाद आयोग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक से जवाब तलब किया है और 6 नवंबर तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

दरअसल, झामुमो के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक रोका गया. उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी और बताया कि इस संबंध में राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा गया है.

उन्होंने इस घटना का विवरण देते हुए बताया कि सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा दोपहर 1:15 बजे होनी थी, जबकि दूसरी सभा सिमडेगा जिले के बाजारटांड़ मैदान में आयोजित होनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा चाईबासा कॉलेज मैदान में दोपहर 2:40 बजे तय थी. चाईबासा से गुदड़ी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है, और गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी करीब 90 किलोमीटर है.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भरने से रोक दिया गया, जिसके कारण उन्हें घने जंगल में करीब डेढ़ घंटे तक रुकना पड़ा. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस घटना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक को तलब करने और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details