बालोद:बालोद के कमरौद गांव में दक्षिणमुखी भूमिफोड़ हनुमान मंदिर में चोरी हो गई. चोर ने हनुमानजी के मुकुट सहित सभी जेवर और पैसे चोरी कर लिए. चोरी शनिवार रात 12 बजे से 2 बजे के बीच हुई है. जब सुबह मंदिर के पुजारी ने देखा तो मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि चोर अपने सिर पर कपड़ा डाल कर चोरी कर रहा है. ताकि उसकी पहचान न हो सके. वहीं, मंदिर प्रबंधन ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.
बालोद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से मुकुट और जेवर की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर चोर - stolen from Hanuman temple in Balod - STOLEN FROM HANUMAN TEMPLE IN BALOD
बालोद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शनिवार को चोर ने भगवान के मुकुट के साथ सभी जेवर चोरी कर लिए. इसके साथ ही मंदिर में रखे पैसे भी चोर ले भागे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
![बालोद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से मुकुट और जेवर की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर चोर - stolen from Hanuman temple in Balod stolen from Hanuman temple in Balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-06-2024/1200-675-21619833-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 2, 2024, 9:38 PM IST
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात: दरअसल, ये घटना बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है. जिले के कमरौद गांव में दक्षिणमुखी भूमि फोड़ हनुमान मंदिर में शनिवार रात चोरी हो गई. चोरों ने हनुमान जी के चांदी के मुकुट के साथ ही सभी जेवर चोरी कर लिए. ये पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर ने सिर पर कपड़ा लपेट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ताकि उसकी पहचान न हो सके. फिलहाल मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है.
डॉग स्क्वायड की मदद ले रही पुलिस: इस चोरी की वारदात से इलाके के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से चोर की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी में साफ दिख रखा है कि चोर शनिवार रात मंदिर में घुसा. उसने अपने पूरे चेहरे को ढंक कर रहा था. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है. इलाके के लोग जल्द चोर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि यह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है. भगवान हनुमान के सिर पर चांदी का मुकुट था. शरीर पर अन्य जेवर भी थे.