कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) का आयोजन 4 से 12 अप्रैल के बीच किया है. एग्जाम की समाप्ति के तुरंत बाद ही उन्होंने बीई और बीटेक के लिए हुए एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की, रिकॉर्डेड रिस्पाॉन्स शीट और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स को इन तीनों पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया है. हालांकि कैंडिडेट इस प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पाॉन्स के आधार पर अपना अंदाजन परिणाम जान सकते हैं, क्योंकि प्रोविजनल से फाइनल आंसर की में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होता है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट 14 अप्रैल के रात 11:00 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. दर्ज कराई गई आपत्ति के लिए शुल्क जमा करने के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है. ऐसे में 14 अप्रैल को ही रात 11:50 तक वह फीस जमा कर सकेंगे. कैंडिडेट्स ने दर्ज करवाई आपत्ति पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की एक्सपर्ट टीम अपने विचार रखेगी और उसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर ही परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके अलावा एक्सपर्ट्स को जिन प्रश्नों पर भी आपत्ति सही लगेगी, उन प्रश्नों को या तो ड्रॉप किया जाएगा या फिर उन पर बोनस अंक की घोषणा की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि आपत्ति दर्ज करने वाले कैंडिडेट को सीधा यह नहीं बताया जाएगा कि उसकी आपत्ति को स्वीकार हुई या नहीं. हालांकि अगर उसकी आपत्ति स्वीकार होती है तो फाइनल आंसर की में वह दुरुस्त कर दिया जाएगा.
पढ़ें: NEET UG 2024: इस बार क्वालीफाई कर सकते हैं 14 लाख अभ्यर्थी! एमबीबीएस सीटों पर दावेदारी सबसे ज्यादा
देव शर्मा ने बताया कि कैंडीडेट्स आंसर की पर चैलेंज करने के लिए जेईई मेन की ऑफिशल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा. उन्हें वहां पर दिए गए ऑप्शन चैलेंज पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के प्रश्नों की क्वेश्चन आईडी के अनुसार आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. कैंडिडेट्स को अपनी आपत्ति करने के बाद फीस का पेमेंट भी करना होगा. यह फीस पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल होगी और इसके लिए प्रति चैलेंज 200 रुपए उन्हें देने होंगे. यह चैलेंज भी ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए स्टूडेंट जमा करा सकेंगे. आपको बता दें कि जेईई मेन बीई व बीटेक के लिए अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 4,5, 6, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित हुई थी. जबकि बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए 12 अप्रैल को परीक्षा हुई थी इसकी प्रोविजनल आंसर की, रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और क्वेश्चन पेपर बाद में जारी किए जाएंगे.
एक दिन निकल जाने के बाद जारी कर रहे हैं नोटिफिकेशन :देव शर्मा ने बताया कि प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करने के साथ साथ कैंडिडेट अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर सकते हैं. एनटीए ने जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स एक ही पीडीएफ फाइल से अपलोड करने होंगे. दूसरी तरफ एक्सपर्ट देव शर्मा ने यह भी आपत्ति जताई है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं कर रही है. परीक्षाओं से जुड़े नोटिफिकेशन एक दिन का समय निकल जाने के बाद ही जारी किए जाते हैं. आपत्ति दर्ज करने का समय 12 से 14 अप्रैल दिया गया है, लेकिन नोटिफिकेशन को 12 अप्रैल रात को अपलोड किया गया. ऐसे में महज विद्यार्थियों को तीन की जगह दो ही दिन मिले हैं. इसी तरह से सीयूईटी यूजी और नीट यूजी में भी किया जा रहा है.