कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं हैं. इसमें पहली पारी की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक हुईं. पहली पारी बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा के साथ शुरू हुआ.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनवरी सेशन की तुलना में अप्रैल सेशन की पहली शिफ्ट में फिजिक्स के क्वेश्चन के स्तर में सुधार हुआ है. केमिस्ट्री सामान्य रहा और मैथ्स का प्रश्न पत्र परंपरागत तौर पर कठिन रहा है. फिजिक्स में मॉडर्न फिजिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी और हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से कई प्रश्न पूछे गए. अल्टरनेटिंग करंट से RMS वैल्यू निकलाने, सेमीकंडक्टर फिजिक्स में डायोड, रेजिस्टेंस के कंबाइन्ड सर्किट का इक्वीवैलेंट रेजिस्टेंस निकालने और हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से ग्राफ संबंधित स्तरीय प्रश्न पूछे गए. प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर्स से साबुन के बुलबुले पर आधारित प्रश्न भी स्टैंडर्ड थे. जेईई मेन जनवरी अटेम्प्ट में फिजिक्स के प्रश्न पत्र के स्तर को लेकर विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि फिजिक्स के प्रश्न पत्रों का स्तर जेईई मेन की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं था.