कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रही है. इस परीक्षा के लिए 27 अप्रैल से लेकर 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इस दौरान 1.91 लाख कैंडिडेट ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.
इन सभी कैंडिडेट की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आईआईटी मद्रास ने आज यानी शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दी. एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें एडमिट कार्ड में ही परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद में क्या-क्या गतिविधियां (do & don't) करनी है, यह भी जानकारी दी जाएगी.
JEE ADVANCED 2024 (Photo ETV Bharat GFX Team) पढ़ें: अब तक 50 हजार ने किया आवेदन, अबू धाबी, दुबई और काठमांडू में भी दे सकते हैं परीक्षा
कैंडीडेट्स अपने एडमिट कार्ड को जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे. जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE ADVANCED 2024 (Photo ETV Bharat GFX Team) इस बार परीक्षा दे सकते है 1.82 लाख कैंडिडेट :एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हर साल 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई मेन से एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया जाते हैं. इनमें से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं. दूसरी तरफ रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थियों में से भी बीते 5 सालों में औसत 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. ऐसे में इस बार रजिस्ट्रेशन जहां पर 1.91 लाख के आसपास हुआ है, उनमें से 95 फीसदी एग्जाम देते हैं. ऐसे में यह डाटा 1.82 लाख पहुंच रहा है. यह अब तक की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सर्वाधिक कैंडिडेट के बैठने का रिकॉर्ड होगा.