दिल्ली:लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार में एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए,नीतीश कुमारके नेतृत्व में लड़ेगी या बीजेपी अपने बलबूते आगे बढ़ेगी. इसको लेकर बयानबाजी जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद से खलबली मची है. ऐसे में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अश्विनी चौबे के बयान पर निशाना साधा है.
किसके के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव ?:इस सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा न सिर्फ प्रधानमंत्री ने की है, बल्कि राज्यों के बड़े नेता और सदन के नेता कर चुके हैं.
"इस विषय को मैं यहां विराम देना चाहता हूं. नीतीश कुमार को लेकर बिहार में कोई विवाद नहीं है. हम छोटे-मोटे नेता के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं."- केसी त्यागी, वरिष्ठ नेता, जेडीयू
कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्या बोले केसी त्यागी? : पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने संजय झा के सवाल पर कहा कि "नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता है, उनके पास सारी शक्तियां है. अगर उनके द्वारा कोई प्रस्ताव होता है तो स्वीकार होगा, लेकिन ये एजेंडे में नहीं है."
बैठक में क्या होगा, विजय चौधरी ने क्या बताया?:बैठक में शामिल होने पहुंचे जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि, दो चार घंटे में आपको पता चल जाएगा कि बैठक में क्या होगा, जो भी होगा लोकतांत्रिक तरीके से होगा.
"राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उसमें जो प्रस्ताव आएगा. सभी सदस्य उस पर विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद जो प्रस्ताव पारित होगा आप सब को जानकारी दे दी जाएगी."- विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री, बिहार