बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा NDA, बोले केसी त्यागी- 'हम सिर्फ प्रधानमंत्री की बात मानते हैं' - JDU National Executive Meeting - JDU NATIONAL EXECUTIVE MEETING

KC TYAGI: दिल्ली में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक चल रही है. बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे. वहीं 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने का फैसला भी लिया जाएगा. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अश्विनी चौबे के बयान को लेकर कहा कि हम सिर्फ प्रधानमंत्री की बात मानते हैं. उसके अलावा बाकी सब बयानबाजी फिजूल और बेकार है.

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 12:54 PM IST

केसी त्यागी का बड़ा बयान (ETV Bharat)

दिल्ली:लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार में एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए,नीतीश कुमारके नेतृत्व में लड़ेगी या बीजेपी अपने बलबूते आगे बढ़ेगी. इसको लेकर बयानबाजी जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद से खलबली मची है. ऐसे में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अश्विनी चौबे के बयान पर निशाना साधा है.

किसके के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव ?:इस सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा न सिर्फ प्रधानमंत्री ने की है, बल्कि राज्यों के बड़े नेता और सदन के नेता कर चुके हैं.

"इस विषय को मैं यहां विराम देना चाहता हूं. नीतीश कुमार को लेकर बिहार में कोई विवाद नहीं है. हम छोटे-मोटे नेता के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं."- केसी त्यागी, वरिष्ठ नेता, जेडीयू

कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्या बोले केसी त्यागी? : पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने संजय झा के सवाल पर कहा कि "नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता है, उनके पास सारी शक्तियां है. अगर उनके द्वारा कोई प्रस्ताव होता है तो स्वीकार होगा, लेकिन ये एजेंडे में नहीं है."

बैठक में क्या होगा, विजय चौधरी ने क्या बताया?:बैठक में शामिल होने पहुंचे जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि, दो चार घंटे में आपको पता चल जाएगा कि बैठक में क्या होगा, जो भी होगा लोकतांत्रिक तरीके से होगा.

"राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उसमें जो प्रस्ताव आएगा. सभी सदस्य उस पर विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद जो प्रस्ताव पारित होगा आप सब को जानकारी दे दी जाएगी."- विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री, बिहार

बैठक में पहुंचे जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर: दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बैठक में किन मुद्दों पर बात होगी, इसकी जानकारी अभी हमें नहीं है. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में जेडीयू की बैठक हो रही है. बैठक में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बिहार का चुनाव लड़ने पर फैसला हुआ है.

Sanjay Jha होंगे JDU कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष?: ऐसी चर्चा है कि संगठन में कई फेरबदल हो सकते हैं. जेडीयू संसदीय दल के नेता संजय झा के बारे में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना सकते है. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक हैं.

अश्विनी चौबे ने क्या कहा था ?:अश्विनी चौबे के बयान ने बीजेपी को परेशानी में जरूर डाल दिया है. दरअसल उन्होंने कहा था कि इस बार बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में आने वाला चुनाव लड़े, बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे. अश्विनी चौबे के इस बयान के बाद से इसपर सियासत जारी है.

यह भी पढ़ें-

क्या एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं? अश्विनी चौबे के बयान पर सियासत, विपक्ष ने BJP को घेरा - Ashwani Choubey Statement

नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, कल JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लिए जा सकते हैं चौंकाने वाले फैसले - NITISH KUMAR

'ना सांसद हैं ना मंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं', अश्विनी चौबे के बयान पर भड़के नीतीश कुमार के मंत्री - Madan Sahni

ABOUT THE AUTHOR

...view details