दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: जेडीएस एमएलसी सूरज रेवन्ना यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया - Suraj Revanna Arrested - SURAJ REVANNA ARRESTED

Suraj Revanna arrested on charge of sodomising: कर्नाटक में जेडीएस एमएलसी सूरज रेवन्ना को पुलिस ने कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सूरज के खिलाफ एक युवक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सूरज रेवन्ना सेक्स स्कैंडल से चर्चित प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं. सूरज रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

JD(S) MLC Suraj Revanna booked
सूरज रेवन्ना (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 9:27 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 9:54 AM IST

हासन: जद (एस) के विधान परिषद सदस्य सूरज रेवन्ना को पुलिस ने अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया. सूरज के खिलाफ कुछ दिन पहले एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया था. हासन के सीईएन पुलिस स्टेशन में उन्हें गिरफ्तार किया गया. दर्ज मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि सूरज रेवन्ना को शनिवार रात सीईएन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया गया. सूरज रेवन्ना को विशेष अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए न्यायिक ब्लॉक में लाया गया. यहां से सूरज को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बारे में अधिवक्ता निखिल डी कामत ने बताया कि सीआईडी कल हिरासत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

सोहन (परिवर्तित नाम) ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा पुलिस ने शनिवार देर शाम जेडी(एस) एमएलसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, सूरज रेवन्ना (37) ने इस आरोप का साफ तौर पर खंडन किया है. इसके बजाय, उन्होंने आरोप लगाया है कि सोहन ने उनसे 5 करोड़ रुपये ऐंठने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई है.

शुक्रवार को पुलिस ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार की शिकायत पर सोहन के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया. शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि सोहन सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था. आरोप है कि सोहन ने सूरज रेवन्ना से 5 करोड़ रुपये मांगे थे और बाद में इसे घटाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

सूरज हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं, जो कई महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस हिरासत में हैं. हासन लोकसभा सीट से हारे प्रज्वल को 31 मई को जर्मनी से लौटने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां उनके खिलाफ बलात्कार और धमकी के मामले दर्ज होने के बाद से वे छिपे हुए थे. उनके पिता एच डी रेवन्ना और मां भवानी जमानत पर बाहर हैं. उन पर अपने बेटे प्रज्वल के यौन उत्पीड़न की कथित पीड़िता का अपहरण करने और उसे अपने पास रखने का आरोप है.

शिवमोगा में भाजपा युवा मोर्चा सचिव गिरफ्तार

वहीं शिवमोगा जिला भाजपा युवा मोर्चा सचिव अरुण कुगवे को महिला पुलिस थाने ने एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अरुण कुगवे सागर का रहने वाला है. अरुण कुगवे ने वादा किया था कि वह शादी करेगा लेकिन अरुण ने दो महीने पहले किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली थी, जिसका जिक्र पीड़िता ने सागर ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में किया है.

बता दें कि दो दिन पहले पीड़ित युवती ने शिवमोगा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई था. इसी क्रम में अरुण कुगवे को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया और महिला थाने के पुलिस निरीक्षक भरत कुमार ने शिकायत दर्ज कर पूछताछ की. बाद में उसे जज के सामने पेश किया गया. उसके बाद अरुण कुगवे को शिवमोगा सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामला: 'सूरज रेवन्ना के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई' बोले जी परमेश्वर - G Parameshwar on Suraj Revanna
Last Updated : Jun 23, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details