छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जशपुर में वीडियो गेम की लत बनी जानलेवा, 18 साल के लड़के ने दी जान - youth Dies by sucide in Video game - YOUTH DIES BY SUCIDE IN VIDEO GAME

जशपुर में एक 12वीं क्लास के बच्चे ने वीडियो गेम में पैसे हारने की वजह से अपनी जान दे दी. वीडियो गेम में हार होने के बाद वह अपने अभिभावकों से डरा हुआ था. इस वजह से उसने जान दे दी.

VIDEO GAME ADDICTION
वीडियो गेम की लत बनी जानलेवा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 9:23 PM IST

जशपुर: जशपुर में वीडियो गेम की वजह से एक 12वीं क्लास के लड़के ने जान दे दी. इस छात्र को वीडियो गेम खेलने की आदत लग गई थी. वह लगातार वीडियो गेम खेला करता था. बीते दिनों उसने वीडियो गेम में पैसे जीते थे. उसके बाद वह मंगलवार को वह वीडियो गेम में पैसा हार गया. जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी. इस घटना से बच्चे के घर में मातम पसर गया है. यह पूरी घटना जशपुर के नारायणपुर इलाके की है. पुलिस को घटना की सूचना मिली उसके बाद जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस में जांच शुरू कर दी है.

"बनखेता गांव के 12 वीं कक्षा के छात्र सुमित लकड़ा ने वीडियो गेम में हार के बाद जान दे दी है. लड़का 18 साल का था और उसे वीडियो गेम की लत लग चुकी थी. परिजनों के मुताबिक वह पैसा लगाकर वीडियो गेम खेला करता था. गेम में वह काफी पैसा हार चुका था. वह अपने भाई से बोर लगवाने के लिए पांच हजार की रकम लिया थआ उसे भी वह वीडियो गेम में हार गया. जिसके बाद उसने पैसे हारने की गम में अपनी जान दे दी. हम इस केस की जांच कर रहे हैं": एसके यादव, जांच अधिकारी, जशपुर पुलिस

मौका देखकर उठाया घातक कदम:मंगलवार को युवक समुति लकड़ा घर पर अकेला था. उसके घर वाले महुआ चुनने गे थे. इसी दौरान उसने घर में खुद को अकेला पाया और घातक कदम उठा लिया. खुदकुशी के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया. युवक की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस केस में कुछ किया जा सकेगा.

वीडियो गेम की लत बच्चों के साथ साथ किशोरों में भी बढ़ती जा रही है. यह लत बच्चों और युवाओं पर हावी होती जा रही है. ऐसे में अभिभावकों को बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है. आप अपने बच्चों को वीडियो गेम के लत का शिकार न होने दें.

जगदलपुर में परिजनों ने वीडियो गेम खेलने से किया मना तो नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

माता-पिता बच्चों को गेमिंग की लत से ऐसे रख सकते हैं दूर, फोन के इस्तेमाल की करें मॉनिटरिंग

वीडियो गेम की आड़ में धर्मांतरण, गाजियाबाद में यूपी एटीएस की टीम ने डाला डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details