जशपुर: जशपुर में वीडियो गेम की वजह से एक 12वीं क्लास के लड़के ने जान दे दी. इस छात्र को वीडियो गेम खेलने की आदत लग गई थी. वह लगातार वीडियो गेम खेला करता था. बीते दिनों उसने वीडियो गेम में पैसे जीते थे. उसके बाद वह मंगलवार को वह वीडियो गेम में पैसा हार गया. जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी. इस घटना से बच्चे के घर में मातम पसर गया है. यह पूरी घटना जशपुर के नारायणपुर इलाके की है. पुलिस को घटना की सूचना मिली उसके बाद जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस में जांच शुरू कर दी है.
"बनखेता गांव के 12 वीं कक्षा के छात्र सुमित लकड़ा ने वीडियो गेम में हार के बाद जान दे दी है. लड़का 18 साल का था और उसे वीडियो गेम की लत लग चुकी थी. परिजनों के मुताबिक वह पैसा लगाकर वीडियो गेम खेला करता था. गेम में वह काफी पैसा हार चुका था. वह अपने भाई से बोर लगवाने के लिए पांच हजार की रकम लिया थआ उसे भी वह वीडियो गेम में हार गया. जिसके बाद उसने पैसे हारने की गम में अपनी जान दे दी. हम इस केस की जांच कर रहे हैं": एसके यादव, जांच अधिकारी, जशपुर पुलिस