छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जशपुर जंबूरी का समापन, पांच राज्यों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, नेचुरल ब्यूटी के हुए कायल - JASHPUR JAMBOREE CONCLUDES

जशपुर में जंबूरी का समापन हो गया. यहां कुल पांच राज्यों से आए प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.

PEOPLE GOT CRAZY ON CHHATTISGARH
जशपुर जंबूरी का समापन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 10:24 PM IST

जशपुर: रोमांचक खेलों और पर्यटन का विकास करने के मकसद से जशपुर में जंबूरी का आयोजन किया गया था. 17 अक्टूब से 20 अक्टूबर तक इस जंबूरी का आयोजन किया जिसमें आए प्रतिभागियों को इसका खूब फायदा हुआ. आयोजन के समापन समारोह में पत्थलगांव की विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय शामिल हुई. उन्होनें इस आयोजन में शामिल होने के लिए पांच राज्यों से आए प्रतिभागियों से चर्चा की और उनके अनुभवों को सुना. इस दौरान स्टॉल लगा कर स्थानीय उत्पाद बेच रही महिला विक्रेताओं से उन्होंने चर्चा की है.

जशपुर की प्राकृतिक खूबसूरती देख प्रतिभागी हुए दंग: जशपुर में आयोजित जंबूरी में जिले की नेचुरल ब्यूटी देख प्रतिभागी बेहद उत्साहित हुए. इस आयोजन के संयोजक सौरभ सिंह ने जशपुर जंबूरी को लेकर ईटीवी भारत को जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि जशपुर जिला प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों से भरा पूरा है. इसे देश के पर्यटन नक्शे में लाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जंबूरी का आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश,बिहार,झारखंड और ओडिशा के प्रतियोगी शामिल हुए.

जशपुर जंबूरी का समापन (ETV BHARAT)

देशदेखा में बिताए गए ये चार दिन हमें याद रहेंगे. पर्यटन स्थल में प्रकृति के मनोरम दृश्य को निहारने के साथ रॉक क्लाइबिंग,बोटिंग और नेचरवॉक का अनुभव बेहद रोचक रहा. : अनिमा कुमारी, प्रतिभागी, रांची, झारखंड

जशपुर की वादियां (ETV BHARAT)

रात को घने जंगल में टेंट में बोनफायर के साथ स्टार गेजिंग,लोक नृत्य और देशी व्यंजन का लुत्फ उठाना हमेशा याद रखने वाला अनुभव है: रोज कुमारी, प्रतिभागी, रांची, झारखंड

जशपुर जंबूरी में स्टॉल (ETV BHARAT)

जितना हमने सोचा नहीं था जशपुर उससे ज्यादा सुन्दर है. पारंपरिक तरीके से मेहमानों का स्वागत यहां किया गया. जशपुर के पकवान, कला और संस्कृति ने हमारा दिल जीत लिया: सागर, ओडिशा से आए युवा

जशपुर जंबूरी में टेंट (ETV BHARAT)

"जशपुर पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा": जशपुर में शामिल होने आई विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने आयोजन को पर्यटन के लिहाज से उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि इससे जशपुर जिला पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकसित होगा. इससे जशपुर में पर्यटन को लेकर बुनियादी सुविधाओं का भी विकास किया होगा. आने वाले समय में जशपुर पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा.

कलेक्टर ने जशपुर जंबूरी के प्रतियोगियों से की चर्चा: कलेक्टर ने जशपुर जंबूरी के प्रतियोगियों से चर्चा की है. उन्होंने बताया कि आयोजन का मकसद जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इसके अलावा आदिवासी संस्कृति और यहां के रीति रिवाज का प्रचार प्रसार हो सके इसके लिए यह आयोजन बेहद कामयाब रहा. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास था. उसी उद्देश्य को लेकर जशपुर जम्बूरी एक छोटा सा प्रयास किया गया. आने वाले समय में हम इसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

जशपुर में जंबूरी उत्सव, प्रकृति की गोद में संस्कृति और युवा शक्ति का लगा मेला

जंबूरी देशदेखा में आदिवासी संस्कृति की झलक, देश भर के युवा हुए एकजुट

स्काउट गाइड जम्बूरी 2025, विश्व की 125 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा, सात दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगा आयोजन

Last Updated : Oct 20, 2024, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details