ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना के सामानों की चोरी, 12 लाख का माल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - PM JANMAN YOJANA

धमतरी में पीएम जनमन योजना में चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है

THEFT OF PM JANMAN YOJANA GOODS
अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 12 hours ago

धमतरी: छत्तीसगढ़ में अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद है. पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर एक्शन ले रही है उसके बाद भी प्रदेश में क्राइम की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. धमतरी के मेचका इलाके में पुलिस ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के सामानों की चोरी के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 12 लाख 58 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है.

पीएम जनमन योजना के सामान में लगाई सेंध: आरोपियों ने पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की चोरी की. बोइर गांव में प्रधानमंत्री जनमत योजना के तहत अलग-अलग निर्माण कार्य होने थे. इनके लिए टीन शेड, खम्भे और कई प्रकार के सामान मंगवाए गए थे. चोरों ने इन्ही पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के लिए इस्तेमाल हुई एक पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है.

धमतरी पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

नवंबर महीने में हुई थी चोरी: धमतरी के मेचका थाने में प्रार्थी नंदेश्वर डांगरे ने 20 दिसंबर को चोरी का केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने पीएम आवास योजना में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की चोरी की बात का जिक्र किया था. अति पिछड़ा वर्ग हेतु बहुउ‌द्देशीय हॉल और आंगनबाड़ी बनाने का काम किया जा रहा था. इसमें 18 नवंबर को सामान की चोरी हो गई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बीएएनस के तहत विवेचना तेज की. पुलिस को नागपुर के विहान बागड़े की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस नागपुर गई.

नागपुर से हिरासत में लिया गया आरोपी: धमतरी पुलिस की टीम नागपुर गई. आरोपी को नागपुर से हिरासत में लिया गया. आरोपी विहान बागड़े को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात को कबूल कर लिया. उसके बाद उसने सारे सामान को भानेन्द्र विश्वकर्मा को बेचने की बात बताई. सभी सामान को कुल 1,40,000 रूपये में बेच दिया.भानेंद्र ने इस सामान को रूपेन्द्र साहू को बेचने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बोरईगांव में चोरी में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी के लोहे की पाइप, बेसप्लेट, जीआई नाली, टीन शीट समेत घटना में इस्तेमाल ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त किया गया है. जप्त सामानों की कीमत 12 लाख 58 हजार 500 रुपये है. पकड़े गए आरोपियों में विहान बागड़े नागपुर का रहने वाला, भानेन्द्र विश्वकर्मा, नगरी धमतरी का रहने वाला और रूपेंद्र साहू दुधावा कांकेर का रहने वाला है- शैलेन्द्र पांडेय, एएसपी, धमतरी

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने कहा है कि आने वाले समय में इस केस की जांच में और भी खुलासा हो सकता है.

धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात सात दुकानों के टूटे ताले, लाखों की चोरी - DHAMTARI THEFT CASE

रायपुर जैन मंदिर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में ही करते थे काम - THEFT IN RAIPUR JAIN TEMPLE

धमतरी: छत्तीसगढ़ में अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद है. पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर एक्शन ले रही है उसके बाद भी प्रदेश में क्राइम की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. धमतरी के मेचका इलाके में पुलिस ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के सामानों की चोरी के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 12 लाख 58 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है.

पीएम जनमन योजना के सामान में लगाई सेंध: आरोपियों ने पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की चोरी की. बोइर गांव में प्रधानमंत्री जनमत योजना के तहत अलग-अलग निर्माण कार्य होने थे. इनके लिए टीन शेड, खम्भे और कई प्रकार के सामान मंगवाए गए थे. चोरों ने इन्ही पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के लिए इस्तेमाल हुई एक पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है.

धमतरी पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

नवंबर महीने में हुई थी चोरी: धमतरी के मेचका थाने में प्रार्थी नंदेश्वर डांगरे ने 20 दिसंबर को चोरी का केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने पीएम आवास योजना में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की चोरी की बात का जिक्र किया था. अति पिछड़ा वर्ग हेतु बहुउ‌द्देशीय हॉल और आंगनबाड़ी बनाने का काम किया जा रहा था. इसमें 18 नवंबर को सामान की चोरी हो गई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बीएएनस के तहत विवेचना तेज की. पुलिस को नागपुर के विहान बागड़े की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस नागपुर गई.

नागपुर से हिरासत में लिया गया आरोपी: धमतरी पुलिस की टीम नागपुर गई. आरोपी को नागपुर से हिरासत में लिया गया. आरोपी विहान बागड़े को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात को कबूल कर लिया. उसके बाद उसने सारे सामान को भानेन्द्र विश्वकर्मा को बेचने की बात बताई. सभी सामान को कुल 1,40,000 रूपये में बेच दिया.भानेंद्र ने इस सामान को रूपेन्द्र साहू को बेचने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बोरईगांव में चोरी में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी के लोहे की पाइप, बेसप्लेट, जीआई नाली, टीन शीट समेत घटना में इस्तेमाल ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त किया गया है. जप्त सामानों की कीमत 12 लाख 58 हजार 500 रुपये है. पकड़े गए आरोपियों में विहान बागड़े नागपुर का रहने वाला, भानेन्द्र विश्वकर्मा, नगरी धमतरी का रहने वाला और रूपेंद्र साहू दुधावा कांकेर का रहने वाला है- शैलेन्द्र पांडेय, एएसपी, धमतरी

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने कहा है कि आने वाले समय में इस केस की जांच में और भी खुलासा हो सकता है.

धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात सात दुकानों के टूटे ताले, लाखों की चोरी - DHAMTARI THEFT CASE

रायपुर जैन मंदिर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में ही करते थे काम - THEFT IN RAIPUR JAIN TEMPLE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.