दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू: पुलिस ने किया फर्जी कोर्ट ऑर्डर जालसाजी का भंडाफोड़, आरोपी वकील गिरफ्तार - FAKE COURT ORDER FORGERY

पुलिस ने कहा कि आरोपी के घर से तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.

FAKE COURT ORDER FORGERY
जम्मू में फर्जी कोर्ट ऑर्डर जालसाजी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2024, 9:11 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस को फर्जी कोर्ट ऑर्डर से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलतापूर्वक हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस के मास्टरमाइंड एक वकील को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 दिसंबर, 2024 को तीसरे अतिरिक्त मुंसिफ, जेएमआईसी जम्मू से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जम्मू के माध्यम से प्राप्त शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत में फर्जी कोर्ट रिलीज ऑर्डर का इस्तेमाल किया गया, जिसमें जाली स्टैंप और माननीय न्यायाधीश के हस्ताक्षर के साथ-साथ 50,000/- रुपये की फर्जी जनरल रसीद (जी.आर.) भी शामिल है. इस जाली दस्तावेज का इस्तेमाल अवैध रूप से जब्त वाहन को रिलीज करने के लिए किया गया था. शिकायत मिलने पर जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने सारे दस्तावेज इकट्ठा किए और आरोपी की पहचान की.

एसआईटी ने जम्मू के असराराबाद सिधरा निवासी एडवोकेट बशारत अहमद खान को गिरफ्तार किया. कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खान के घर की तलाशी ली गई, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए. इसमें वह मोबाइल फोन भी शामिल था, जिसका इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज बनाने में किया गया था. इसके अलावा, एक कंप्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किया गया. इसके अलावा, लेनदेन में इस्तेमाल की गई फर्जी जी.आर. रसीद भी बरामद की गई.

आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी गतिविधियों से निपटने के हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. आने वाले दिनों में और बरामदगी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जम्मू पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे.

पढ़ें:श्रीनगर में इस साल 156 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details