श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान इलाके में एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके को सील कर गहन तलाशी अभियान चलाया गया.
जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर 2024 को विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा श्रीनगर के हरवान में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों के संदिग्ध स्थान की ओर आगे बढ़ने पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया.