श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले के अरागाम गांव को घेर लिया. उन्होंने कहा, 'सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेर लिया, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी का नाम उमर लोन है. वह बारामूला जिले के वस्सन पट्टन का रहने वाला था. लोन कई लक्षित हत्याओं में शामिल था.
इससे पहले, तड़के गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई थी. अधिकारियों ने बताया, 'इसके तुरंत बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी शुरू कर दी. इलाके में तलाशी अभियान के दौरान कुछ देर बाद गोलियां चलनी बंद हो गईं.' बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने को लेकर उच्त स्तरीय बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने आतंकवाद को कुचलने और सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने को कहा है.
जानकारी के अनुसार बांदीपोरा जिले के अरागाम गांव में तड़के कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई. अधिकारियों ने बताया, 'इसके तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी. कुछ देर बाद गोलीबारी बंद हो गई. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.' घाटी में हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए.