जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुट गई हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस के बीच सीटों का गठबंधन भी हो चुका है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस बार निर्दलियों को मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी.
इसी सिलसिले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव अभियान की शुरुआत की. राहुल आज केंद्र शासित प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल रामबन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोहब्बत है तो दूसरी तरफ नफरत. राहुल ने कहा कि नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है. हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगी. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार वे संसद में संविधान लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को बेरोजगारी के सिवा कुछ भी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग आपको बिजली प्रोजेक्ट का फायदा पहुंचाएंगे.
केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है. पीएम कहते हैं कि वे भगवान से बात करते हैं. हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यहां गठबंधन की सरकार आने वाली है.
बता दें, राहुल गांधी तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए जम्मू-कश्मीर में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी का एक विशेष विमान सुबह 10 बजे जम्मू हवाई अड्डे पर उतरेगा. हवाई अड्डे से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से रामबन जिले के संगलदान जाएंगे, जहां वह सुबह करीब 11 बजे पार्टी उम्मीदवार विकार रसूल वानी के समर्थन में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे. संगलदान जम्मू संभाग के रामबन जिले में बनिहाल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.