दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव 2024: रामबन में राहुल गांधी बोले- एकतरफ मोहब्बत, दूसरी तरफ नफरत - Rahul Gandhi in JK today - RAHUL GANDHI IN JK TODAY

Jammu kashmir Assembly election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे. इसके बाद देखना होगा कि यहां कौन सा पार्टी सत्ता पर काबिज होती है.

RAHUL GANDHI IN JK TODAY
राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा आज (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 1:20 PM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुट गई हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस के बीच सीटों का गठबंधन भी हो चुका है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस बार निर्दलियों को मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी.

इसी सिलसिले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव अभियान की शुरुआत की. राहुल आज केंद्र शासित प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल रामबन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोहब्बत है तो दूसरी तरफ नफरत. राहुल ने कहा कि नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है. हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगी. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार वे संसद में संविधान लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को बेरोजगारी के सिवा कुछ भी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग आपको बिजली प्रोजेक्ट का फायदा पहुंचाएंगे.

केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है. पीएम कहते हैं कि वे भगवान से बात करते हैं. हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यहां गठबंधन की सरकार आने वाली है.

बता दें, राहुल गांधी तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए जम्मू-कश्मीर में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी का एक विशेष विमान सुबह 10 बजे जम्मू हवाई अड्डे पर उतरेगा. हवाई अड्डे से राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से रामबन जिले के संगलदान जाएंगे, जहां वह सुबह करीब 11 बजे पार्टी उम्मीदवार विकार रसूल वानी के समर्थन में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे. संगलदान जम्मू संभाग के रामबन जिले में बनिहाल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

बनिहाल सीट पर बंटवारे पर सहमति नहीं बनने के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. संगलदान से गांधी कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. दोपहर 12.30 बजे राहुल पार्टी उम्मीदवार जीए मीर के पक्ष में डूरू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे.

चुनाव आयोग ने तीन चरणों में यहां मतदान कराने के आदेश दिए हैं. पहले चरण में18 सितंबर को, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे. बता दें, कांग्रेस और एनसी ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की है जिसके अनुसार एनसी 52 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन ने दो सीटें छोड़ी हैं, एक सीपीआई(एम) के लिए और एक पैंथर्स पार्टी के लिए. वहीं, चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे.

जम्मू संभाग की पांच सीटों नगरोटा, भद्रवाह, बनिहाल और डोडा तथा कश्मीर संभाग की सोपोर में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे, जिसे गठबंधन 'दोस्ताना मुकाबला' कहा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 कश्मीर में और 43 जम्मू में हैं. इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले NC- PDP नेताओं के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस उत्साहित - Congress jk polls

Last Updated : Sep 4, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details