देहरादून: परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता, संघर्ष ही एकमात्र सफलता की कुंजी है. जीवन में सफलता को लेकर यह सब बातें जयसूर्या की कहानी से भी सीखी जा सकती हैं. भारतीय सैन्य अकादमी में बतौर सैन्य अफ़सर के रूप में चयनित जयसूर्या सिंह जमवाल अपने 15 वें अटेम्प्ट में अपना लक्ष्य हासिल किया. इस दौरान उन्होंने न कभी परिश्रम का साथ छोड़ा और ना ही संघर्ष करने से घबराए. जिसका नतीजा आज सबके सामने है.
सेना में एक अफसर के तौर पर चयनित होना ना केवल कैडेट्स बल्कि उसके परिवार और क्षेत्र को भी गौरव की अनुभूति का क्षण होता है. किसी भी युवा के लिए यह रास्ता इतना आसान नहीं होता. सतत परिश्रम के बाद ही कोई युवा इस मुकाम तक पहुंचता है. जयसूर्या सिंह जमवाल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले से आने वाले जयसूर्या ने लंबे समय तक सेना में अफसर बनने की कोशिश की. आखिरकार उनकी यह कोशिश सफल भी हुई. उनका सफर काफी लंबा रहा. लगातार सेना में अफसर बनने के लिए तैयारी करते रहे. एक पल भी अपने सपने का साथ नहीं छोड़ा.