जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे ईडी ने आज पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से पदमचंद जैन को 18 जून तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. अब ईडी के अधिकारी उससे जल जीवन मिशन में धन के अवैध लेन देन और भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी. पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को ईडी ने इस साल फरवरी के अंत में गिरफ्तार किया था. ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और धन के अवैध लेन-देन के मामले में ठेकेदार पदमचंद जैन को गुरुवार रात को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. उसे आज पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 18 जून तक रिमांड पर सौंपा है.
घर का खाना और दवाएं लेने की अनुमति : कोर्ट में पेशी के दौरान पदमचंद जैन के वकील ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए घर का खाना और दवाएं लेने की अनुमति मांगी थी. इस पर कोर्ट ने पदमचंद जैन को घर का खाना और दवाएं देने की अनुमति प्रदान की है. अब रिमांड के दौरान ईडी जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और धन के अवैध लेन-देन की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी. इसी मामले में ईडी ने इस साल फरवरी के अंत में पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. उसके बैंक खाते में बड़े पैमाने पर रकम का ट्रांजेक्शन सामने आया था.
पढ़ें : जल जीवन मिशन के ईडी प्रकरण में आरोपी को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार