जयपुर.शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी गैस के टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लगने की घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई. हादसे में झुलसे 25 लोगों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में 25 लोगों का इलाज जारी, इनमें 10 मरीज 50 प्रतिशत झुलसे हैं और उनकी हालात गंभीर है. झुलसे मरीजों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक 9 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. हादसे में 40 से ज्यादा वाहन जलकर राख हुए हैं. इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने SMS अस्पताल पहुंचे थे.
इनकी हुई मौत :
- हरलाल पुत्र नानूराम निवासी ग्राम राजपुरा पिपराली सीकर
- अनीता मीणा पुत्री कन्हैया लाल मीणा निवासी ग्राम रोशनपुरा उर्फ बनेडिया तहसील मोजमाबाद
- शाहबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेख निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश
- राधेश्याम चौधरी पुत्र मोतीराम चौधरी निवासी ग्राम बाल गोविंदपुरा ठिकरिया अजमेर रोड जयपुर
- महेंद्र
- शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सूरजपोल उदयपुर
- फैजान पुत्र सलीम निवासी उदयपुर
- गोविंद
- राजू राम बबेरवाल पुत्र नाथूराम निवासी महरौली रिंगस श्री माधोपुर नीमकाथाना
घायलों की सूची :
- संदीप
- प्रकाश शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी बोटोलियो की ढाणी डीडवाना लालसोट दौसा
- अशोक पारीक पुत्र बाबूलाल निवासी बागावास शाहपुरा जयपुर
- विजीता पत्नी रामचंद्र निवासी बांसवाड़ा / प्रतापगढ़
- लालाराम पुत्र कैलाश सैनी निवासी महापुरा सेज जयपुर
- नरेश
- उमर
- शिवा
- गीता
- शैलेंद्र पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मुस्तफाबाद जसराना फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
- लोकेश कुमार पुत्र मुकेश निवासी नदबई भरतपुर
- शबनम पुत्री अमृतलाल निवासी मावली डूंगरपुर
- राजू लाल जाट पुत्र हनुमान लाल निवासी मुरलीपुरा जोबनेर
- निर्मला
- बबलू गुर्जर पुत्र साहब सिंह निवासी जुगलपुरा करौली
- कपिल पुत्र रोहिताश निवासी डाकोड़ा असीरवास हरियाणा
- सुरेंद्र उर्फ मुकेश पुत्र दया सिंह निवासी बखेता रोहतक हरियाणा
- सुनील खटीक पुत्र नेहरू लाल बनवा रोड राजसमंद
- अशोक
- जगदीश रैगर पुत्र शंकर लाल रैगर निवासी पंचवटी कॉलोनी मोही, राजसमंद
- सोमराज मीणा पुत्र बंसी लाल मीणा निवासी जावर माइंस न्यू तलाई
- युसूफ
- लीला
- लक्ष्मण
- विजेंद्र पुत्र जगदीश
- बंशीलाल पुत्र सुवालाल निवासी रूपपुरा पुलिस थाना शंभूगढ़ भीलवाड़ा
- नरेश बाबू निवासी उत्तर प्रदेश
- रमेश शर्मा पुत्र नारायण शर्मा निवासी सिंटेक्स फ्लैट्स नरसिंहपुरा सांगानेर जयपुर
- नीरा शर्मा पुत्री रमेश शर्मा निवासी जी 19 सी स्कीम वार्ड नंबर 18 जयपुर हैरिटेज जयपुर
- यासमीन खान पुत्री इकरामुद्दीन निवासी - 08, वार्ड नंबर 29 जयपुर हैरिटेज जयपुर
सीएनजी टैंकर में धमाके के साथ लगी आगःमुख्यमंत्री ने SMS के अधिकारियों को इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री अजमेर रोड पर हुए इस घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक शुक्रवार अल सुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर केमिकल भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी के टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई. आग ने आसपास दर्जनों वाहनों को भी चपेट में ले लिया. घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.