राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने जिंदा बम के आरोपी सरवर की जमानत रखी बरकरार, सरकार की एसएलपी खारिज - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बीच जिंदा बम मिलने से जुड़े मामले में आरोपी सरवर आजमी की जमानत को बरकरार रखा है. साथ ही राज्य सरकार की एसएलपी को खारिज कर दिया है.

Jaipur bomb blast case,  Supreme Court has upheld the bail
सुप्रीम कोर्ट ने जिंदा बम के आरोपी सरवर की जमानत रखी बरकरार.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 8:33 PM IST

जयपुर.सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बीच जिंदा बम मिलने से जुडे़ मामले में आरोपी सरवर आजमी को मिली जमानत को बरकरार रखा है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से दायर विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की एसएलपी पर दिए.

राज्य सरकार ने एसएलपी में हाईकोर्ट के अक्टूबर 2023 के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने आरोपी को इस आधार पर जिंदा बम मामले में जमानत दी थी कि क्योंकि वह जयपुर बम ब्लास्ट के मुख्य मामले में दोषमुक्त हो चुका है. जबकि, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के जरिए चुनौती दे रखी है और यह याचिका अभी लंबित चल रही है. जिंदा बम मामले में भी सरवर आजमी प्रथम दृष्टया आरोपी है और इस केस की ट्रायल चल रही है. इसके अलावा आरोपी सरवर आजमी देशभर में अन्य जगहों पर हुए बम ब्लास्ट केस में भी आरोपी है.

पढ़ेंः जयपुर बम ब्लास्ट केस: सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की पैरवी करेंगे शिव मंगल शर्मा

इसलिए आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत के आदेश पर रोक लगाते हुए उसे रद्द किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने हाईकोर्ट के आदेश में दखल से इनकार करते हुए एसएलपी खारिज कर दी. दरअसल, हाईकोर्ट में आरोपी सरवर आजमी की ओर से कहा था कि वह जयपुर बम ब्लास्ट केस में दोषमुक्त हो चुका है. जिंदा बम मामले की ट्रायल चल रही है. वह 2009 से ही जेल में बंद है व बम धमाके व जिंदा बम के ज्यादातर गवाह व दस्तावेज भी समान हैं. ऐसे में उसे भी जमानत दी जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरवर को जमानत पर रिहा करने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details