जबलपुर :कई मायनों में मध्यप्रदेश के जबलपुर की रामलीला देश की दूसरी रामलीलाओं से पूरी तरह अलग है. इस रामलीला के सदस्य इसे सामान्य अभिनय से हटकर अनुष्ठान मानते हैं और 21 दिनों तक अपने घर नहीं जाते. इस दौरान एक मोहल्ला अयोध्या बन जाता है, तो दूसरा मोहल्ला बनता है जनकपुरी. कोई बारात का हिस्सा होता है तो कोई सीता के मायके से. आइए जानते हैं जबलपुर की इस अनोखी रामलीला के बारे में.
160 सालों से चली आ रही गोविंदगंज रामलीला
जबलपुर में आज से लगभग 160 साल पहले गोविंदगंज में एक छोटी सी रामलीला शुरू हुई थी. 160 साल के इतिहास में इस रामलीला का मंचन केवल 3 बार नहीं हुआ, पहली बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, दूसरी बार भारत चीन के युद्ध के दौरान और तीसरी बार कोरोना महामारी के दौरान. इन तीन घटनाओं को छोड़ दें तो गोविंदगंज की रामलीला 1865 से निंरतर चली आ रही है.
यह केवल लीला नहीं, अनुष्ठान है
गोविंदगंज रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले पवन पांडे बताते हैं कि वे 1985 से गोविंदगंज रामलीला से जुड़े हुए हैं. उन्होंने रामलीला में अलग-अलग अभिनय किए हैं. पवन पांडे का कहना है कि गोविंदगंज रामलीला केवल मंच पर खेले जाने वाला एक नाटक नहीं है बल्कि यह एक अनुष्ठान है. रामलीला शुरू होने के पहले इस अनुष्ठान के महत्वपूर्ण कलाकार पूजा के साथ संकल्प लेते हैं और जब तक रामलीला पूरी नहीं हो जाती तब तक इस संकल्प को निभाना होता है.
21 दिनों तक घर नहीं जाते रामलीला के पात्र
इस साल रामलीला में ओम दुबे भगवान श्री राम का पात्र निभा रहे हैं. ओम दुबे कहते हैं कि वे 21 दिनों तक अपने घर से दूर रहेंगे. वे मंदिर के इसी कमरे में अपने पांच साथी लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान का पात्र निभाने वाले साथियों के साथ रह रहे हैं. ओम दुबे का कहना है कि उन्होंने मंचन के पहले यह संकल्प लिया था कि वह 21 दिनों तक पूरी तरह से शुद्ध और पवित्र रहेंगे. इसके लिए उन्हें अपने घर से दूर मंदिर में बने कमरे में रहना होगा और बिल्कुल सादा भोजन करना होगा. ओम दुबे कॉमर्स के 12वीं क्लास के छात्र हैं. उनका कहना है कि वे यहीं पुस्तक ले आए हैं और यहीं पढ़ाई कर रहे हैं. ओम दुबे जब भगवान राम के चरित्र में होते हैं तो वे लोगों को आशीर्वाद भी देते हैं. उस समय उनका कहना होता है कि वह भगवान से प्रार्थना कर रहे होते हैं कि आशीर्वाद लेने वाले का काम सफल कर देना.