जबलपुर :ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में जबर्दस्त धमाका हुआ है. बम में बारूद भरने के दौरान ब्लास्ट होने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं 11 कर्मचारियों के बुरी तरह से घायल होने की सूचना है. इन सभी कर्मचारियों को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के कर्मचारी नेता आनंद शर्मा के मुताबिक, '' विस्फोट में एलेक्स और रणधीर नाम के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है.''
खमरिया में है रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
जबलपुर में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक बड़ी फैक्ट्री है, जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के नाम से जाना जाता है. इस फैक्ट्री में सेना के उपयोग में आने वाले कई हथियार बनाए जाते हैं. यहीं पर लड़ाकू विमान और युद्ध टैंकों के लिए बम बनाए जाते हैं. इन बमों को बनाने के लिए खाली सेल के अंदर बारूद भरनी होती है और इस बारूद में जरा से घर्षण में ही आग लग जाती है, जो धमाके का कारण बनता है. आए दिन जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं.
जोरदार धमाके से थर्राया खमरिया
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज सुबह एफ-6 क्षेत्र में 1000 पाअंडर बम के यूनिट में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में शुरुआत में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं अब इनमें से 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट में इस यूनिट की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को तुरंत जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है, जहां बर्न यूनिट है. हालांकि, अभी फैक्ट्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मरीजों को जब एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया तो उस मंजर को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्लास्ट कितना भयानक रहा होगा.