मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

कारगिल के शहीदों के लिए अनोखी श्रद्धांजलि, जबलपुर डेयरडेविल टीम द्रास सेक्टर में बनाने जा रही वर्ल्ड रिकॉर्ड - Jabalpur Daredevils Team - JABALPUR DAREDEVILS TEAM

कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर जबलपुर के सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल टीम एक अलग ही अंदाज में सैनिकों को श्रद्धांजलि देने जा रही है. डेयरडेविल टीम द्रास सेक्टर में जाकर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही है.

JABALPUR DAREDEVILS TEAM
सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 11:00 PM IST

जबलपुर।सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल टीम एक बार फिर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है. कारगिल क्षेत्र में जाकर डेयरडेविल टीम के 31 जवान 7 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 5 किलोमीटर तक एक पिरामिड के रूप में चलेंगे. इन जवानों को अपना संतुलन बनाए रखना होगा सभी को एक सी स्पीड पर 7 मोटरसाइकिलों को चलाना होगा और यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा. भारतीय सेना कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर अलग ढंग से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रही है.

द्रास सेक्टर में 29 जुलाई को बनेगा विश्व रिकॉर्ड (ETV Bharat)

द्रास सेक्टर में 29 जुलाई को बनेगा विश्व रिकॉर्ड

कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर जबलपुर के सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल टीम एक अलग ही अंदाज में सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रही है. जबलपुर की डेयरडेविल्स टीम द्रास सेक्टर में जाकर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाएगी. भारतीय सेना की सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डेयरडेविल्स टीम 29 जुलाई को द्रास में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी. सेना के जवान मोटरसाइकिल पर मानव पिरामिड बनाएंगे और चलती मोटरसाइकिल पर यह संतुलन बनाते हुए चलेंगे. डेयरडेविल्स टीम के सदस्य 7 मोटरसाइकिलों पर कुल 31 सवार NH 1 राजमार्ग पर मटयान पार्क से द्रौपदी कुंड पुल तक 5 किमी की दूरी तय करने का प्रयास करेंगे. यह प्रयास 29 जुलाई को सुबह 6 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:

आर्मी की डेयरडेविल्स टीम दिखाएगी खतरनाक स्टंट, इस बार टीम बनाएगी दो अनोखे रिकार्ड

जांबाज हवलदार ने चलती बाइक से तोड़ी 691 ट्यूबलाइट, जबलपुर की डेयरडेविल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डेयरडेविल्स टीम के पास अभी तक 32 विश्व रिकॉर्ड

सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल्स टीम के पास अभी तक 32 विश्व रिकॉर्ड हैं. भारत में किसी एक मोटरसाइकिल दल के पास इतने अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं हैं. सेना की यह टुकड़ी हैरतअंग्रेज प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है. सेना की इस टुकड़ी का यह जोश काबिले तारीफ है. कारगिल युद्ध के दौरान 500 से ज्यादा जवानों ने अपनी शहादत देकर भारत को पाकिस्तान से युद्ध में जीत दिलवाई थी. इन जवानों को लोग भूल न जाएं इसलिए जबलपुर के इन जवानों ने वहीं जाकर विश्व रिकार्ड बनाने का फैसला किया है.

Last Updated : Jul 28, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details