जबलपुर।सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल टीम एक बार फिर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है. कारगिल क्षेत्र में जाकर डेयरडेविल टीम के 31 जवान 7 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 5 किलोमीटर तक एक पिरामिड के रूप में चलेंगे. इन जवानों को अपना संतुलन बनाए रखना होगा सभी को एक सी स्पीड पर 7 मोटरसाइकिलों को चलाना होगा और यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा. भारतीय सेना कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर अलग ढंग से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रही है.
द्रास सेक्टर में 29 जुलाई को बनेगा विश्व रिकॉर्ड
कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर जबलपुर के सिग्नल्स कोर की डेयरडेविल टीम एक अलग ही अंदाज में सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रही है. जबलपुर की डेयरडेविल्स टीम द्रास सेक्टर में जाकर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाएगी. भारतीय सेना की सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डेयरडेविल्स टीम 29 जुलाई को द्रास में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी. सेना के जवान मोटरसाइकिल पर मानव पिरामिड बनाएंगे और चलती मोटरसाइकिल पर यह संतुलन बनाते हुए चलेंगे. डेयरडेविल्स टीम के सदस्य 7 मोटरसाइकिलों पर कुल 31 सवार NH 1 राजमार्ग पर मटयान पार्क से द्रौपदी कुंड पुल तक 5 किमी की दूरी तय करने का प्रयास करेंगे. यह प्रयास 29 जुलाई को सुबह 6 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: |