उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी ITBP की बस, 24 जवान घायल - ITBP bus overturned in Tehri - ITBP BUS OVERTURNED IN TEHRI

टिहरी में ताछिला के पास ITBP की बस पलट गई है. हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं.

ITBP BUS OVERTURNED IN TEHRI
टिहरी में ITBP की बस पलटी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 6:31 PM IST

टिहरी (उत्तराखंड):ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछिला के पास ITBP की बस पलट गई है. बस में कुल-38 जवान सवार थे, जिसमें से 24 जवान घायल हो गए हैं. 17 घायल जवानों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बहरहाल हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

जम्मू-कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी जा रहे थे जवान:मेडिकल टीम के सदस्य अजय और मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटनास्थल भी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. घायल जवानों में नत्थीलाल, महेंद्र कुमार,प्रशांत, हवलदार राजकुमार, रवि रंजन, आलोक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी जवान जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली जा रहे थे.

उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा (video-ETV Bharat)

ब्रेक फेल होने से पलटी बस:प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी की दो बसें जवानों को लेकर जा रही थी, तभी ताछिला के पास पहली बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क पर पलट गई. उन्होंने बताया कि आगरा खाल की तरफ आईटीबीपी की दूसरी बस के भी ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस सवार सभी जवान सुरक्षित हैं.

टिहरी में ITBP की बस पलटी (photo- ETV Bharat)

उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसे:उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन किसी न किसी जिले में सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं. बीते रोज कोटद्वार में बारातियों से भरी मैक्स 200 फीट गहरी खाई गिरी थी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे.

नई बसों का इंतजाम करने की उठी मांग:प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि ये दुर्भाग्य है कि हमारी और हमारे देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं नहीं हैं. उन्होंने आईटीबीपी के उच्च अधिकारियों से जवानों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द नई बसों का इंतजाम करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 5, 2024, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details