टिहरी (उत्तराखंड):ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछिला के पास ITBP की बस पलट गई है. बस में कुल-38 जवान सवार थे, जिसमें से 24 जवान घायल हो गए हैं. 17 घायल जवानों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बहरहाल हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
जम्मू-कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी जा रहे थे जवान:मेडिकल टीम के सदस्य अजय और मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटनास्थल भी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. घायल जवानों में नत्थीलाल, महेंद्र कुमार,प्रशांत, हवलदार राजकुमार, रवि रंजन, आलोक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी जवान जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली जा रहे थे.
ब्रेक फेल होने से पलटी बस:प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी की दो बसें जवानों को लेकर जा रही थी, तभी ताछिला के पास पहली बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क पर पलट गई. उन्होंने बताया कि आगरा खाल की तरफ आईटीबीपी की दूसरी बस के भी ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस सवार सभी जवान सुरक्षित हैं.