आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के शहर में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिला प्रशासन की लगातार बैठकें चल रही हैं. इस साल ताज महोत्सव बेहद खास होना है. जिसमें जहां शिल्पग्राम परिसर में मिनी भारत के दर्शन होंगे तो पहली बार आगरा किला के सामने रामलीला मैदान, ताजमहल के पार्श्व में ताज व्यू गार्डन और ग्यारह सीढ़ी के पार्क में भी कार्यक्रम होंगें. इसके साथ ही पहली बार ताज महोत्सव में रामसर साइट सूर सरोवर में भी पक्षी प्रेमियों के लिए सेमिनार और फोटोग्राफी कॉम्प्टिशन भी होगा.
18 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा ताज महोत्सव: ताजनगरी में हर साल दस दिवसीय इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव होता है. जो 18 फरवरी से 27 फरवरी तक चलता है. जिसमें देश और विदेश के सैलानी आते हैं. इस बार भी ताज महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अभी तक ताज महोत्सव की टिकट पर निर्णय नहीं हुआ है. मगर, बीते साल की तरह शिल्पग्राम में भारतीय विजिटर्स की एंट्री टिकट 50 रुपये रह सकता है. जबिक, विदेशी मेहमानों की एंट्री फ्री रहती है.
आगरा में अंतरराष्ट्रीय ताज महोत्सव को लेकर बैठक शिल्पग्राम में मिनी भारत: ताज महोत्सव में शिल्प, कला और संस्कृति के संगम होता है. देशभर से हुनरमंद अपने-अपने प्रदेश से मशहूर प्रोडेक्ट लेकर ताज महोत्सव में आते हैं. जो अपनी स्टॉल से भेजते हैं. ताज महोत्सव में यूपी के अलग अलग जिलों के साथ ही कश्मीर से कन्या कुमारी तक के शिल्प और कला के हुनरमंद आते हैं.
भव्य होगा ताज महोत्सव:आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी (Agra Divisional Commissioner Ritu Maheshwari) ने बताया कि, इस बार ताज महोत्सव को भव्य रूप से दिया जायेगा. जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने आमजन से ताज महोत्सव की थीम के लिए सुझाव मांगे हैं. इस साल भी ताज महोत्सव में परंपरागत आयोजनों व बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार स्टैंडअप कॉमेडी, पपेट शो, फ्लॉवर शो और हस्तशिल्प का बाजार सजेगा.
आगरा में अंतरराष्ट्रीय ताज महोत्सव की तैयारियां तेज पहली बार ये प्रोग्राम होंगे: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, ताज महोत्सव में आने वाले विजिटर्स के लिए इस बार कई चीज खास होंगी. जिसमें हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल, विंटेज कार शो, कार रैली, वाइल्ड लाइफ को फोटोग्राफी, हॉर्स बग्गी राइडिंग शामिल हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन, एडीए और पर्यटन विभाग को इस साल ताज महोत्सव के कार्यक्रम रामलीला ग्राउंड (आगरा फोर्ट), ताज व्यू गार्डन (प्वाइंट) उद्यान और बारह सीढ़ी के पार्क में कार्यक्रम होंगे.
वीकएंड पर होंगे विशेष कार्यक्रम:इस साल ताज महोत्सव के दौरान 23, 24 और 25 फरवरी को वीक एंड है. इस दौरान भीड़ अधिक हो सकती है. ऐसे में ताज महोत्सव आने वाले विजिटर्स की भीड़ को देखकर रामलीला मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूर सरोवर में पक्षी प्रेमियों के लिए सेमिनार और फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी.
आगरा में अंतरराष्ट्रीय ताज महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा. कमेटी करेगी स्टॉल का वितरण:बीते साल ताज महोत्सव में कई स्टॉल खाली रह गई थीं. इससे कमाई कम हुई थी. इसलिए, इस बार इस पर अभी से पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में स्टॉल आवंटन समिति बनाई है. जिसके निर्णय के अनुसार स्टॉल के उचित आवंटन के लिए नया लेआउट तैयार किया जाएगा.
ये नए रोमांचक इवेंट्स होंगे:एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि, आगरा मंडलायुक्त के निर्देश पर ताज महोत्सव में हॉट एयर बैलून राइड को लेकर वर्क आर्डर जारी करके एक हफ्ते में बैलून राइड की स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके साथ ही यमुनापार में मेहताब बाग से पहले यमुना किनारे स्थित ग्यारह सीढ़ी के पार्क पतंग महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर कम किया जा रहा है.
शहर में होर्डिंग्स और बैनर लगेंगे:आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, वे फूल, शाक, भाजी प्रदर्शनी को और भी बेहतर एवं आकर्षक बनाएं. ताज महोत्सव में स्वयंसेवी संस्था एसओएस की भी सहभागिता रहेगी. एसओएस अपने स्टॉल पर वन्यजीवों पर डॉक्यूमेंट्री एवं चित्र आदि का डिस्प्ले करेंगे. ताज महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए छावनी परिषद और नगर निगम की ओर से पूरे शहर में होर्डिंग्स एवं बैनर लगाए जाएंगे.
आने-जाने की व्यवस्था बेहतर: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए हैं कि, ताज महोत्सव में देशी और विदेशी पर्यटक आएंगे. ऐसे में उन्हें आयोजन से बेहतर तरीके से जोड़ना है. इसके लिए ताज महोत्सव आयोजन और भी भव्य और शानदार बनाया जाए. ताज महोत्सव में इस बार ताज के पार्श्व में ताज व्यू पॉइंट या ग्यारह सीढ़ी पार्क पर दिन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. ऐसे में ताज महोत्सव के चलते शिल्पग्राम के अलावा शहर के अन्य स्थानों जैसे सदर बाजार, आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा चौपाटी, सूर सरोवर, रामलीला मैदान, सूर सदन प्रेक्षागृह, ग्यारह सीढ़ी पार्क और ताज व्यू पॉइंट तक आने जाने के लिए नियमित अंतराल पर बसों का संचालन किया जाए.
ये भी पढ़ें- बीजेपी यूपी के चार लाख रामभक्तों को कराएगी रामलला के दर्शन, अयोध्या में नड्डा करेंगे अभियान का श्री गणेश