संतकबीरनगर : कांग्रेस के किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई दिग्गजों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार को किसान व नौजवान विरोधी बताया. वहीं संभल की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
संतकबीर नगर के जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान के सम्मान पर लगातार चोट हो रही है. किसानों के धान की खरीद नहीं हो पा रही है. राइस मिलरों से सरकार की साठ-गांठ है. किसान धान बेचने के लिए दर- दर की ठोकरें खा रहा हैं. मोदी सरकार ने पूरे सिस्टम को अडानी और अंबानी को सौंप दिया है. सरकार किसानों की नहीं गौतम अडानी के हक की बात करती है. देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है. नौजवानों को भ्रमित किया जा रहा है.
अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके चुनाव जीता है. लोकसभा चुनाव में मोदी का पसीना निकल गया. उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जिले से निकली किसानों की आवाज पूरे देश मे किसानों की आवाज बनेगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि वह पूरी तैयारी के साथ सोमवार को संभल जाएंगे. संभल मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. हर वर्ग को लड़ाकर वोट बैंक बना रही है. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेगी. मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मंदिर-मस्जिद और जातिगत ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. यह लोगों का ध्यान भटकाने का काम है. भाजपा में समाज में धार्मिक उन्माद और वैचारिक जहर बोने का काम कर रही है.