झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

गर्लफ्रेंड ने की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हत्या, छड़वा डैम से शव बरामद, दो गिरफ्तार - Prashant Murdered In Hazaribag

Murder in Hazaribag.हजारीबाग में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा की हत्या हुई है. इस बात खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है. बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की पूर्व प्रेमिका ने अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर प्रशांत की हत्या की थी. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder In Hazaribag
Badminton Player Prashant Murder

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 9:24 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हत्या के संबंध में जानकारी देते मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार.

हजारीबागः जिले के छड़वा डैम से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा का शव बरामद किया गया है. प्रशांत कुमार सिन्हा जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत मकान संख्या-265 बिरसानगर जोन नम्बर 01 के रहने वाले थे. हत्यारों ने प्रशांत को मौत के घाट उतारकर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छड़वा डैम स्थित पुल के नीचे फेंक दिया. पुलिस के अनुसार प्रशांत की पूर्व प्रेमिका काजल ने अपने नए आशिक रौनक कुमार की मदद से प्रशांत की हत्या कर दी थी. आरोपी काजल हजारीबाग के न्यू एरिया निवासी है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बरामद किया क्षत-विक्षत शव

इधर, जमशेदपुर के बिरसानगर थाना पुलिस की टीम और हजारीबाग के पेलावल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी युवती की निशानदेही पर शनिवार को क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया है.

11 मार्च से लापता था प्रशांत

जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार सिन्हा 11 मार्च 2024 से लापता था. परिजनों ने बिरसा नगर जमशेदपुर थाना में 13 मार्च को गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. प्रशांत की मां ने अपहरण का आवेदन देकर 22 मार्च को प्राथमिकी संख्या 30/24 धारा 364 (ए ) के तहत दर्ज करायी थी. मामला दर्ज करने के बाद बिरसा नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी क्रम में टेक्निकल सेल और परिजनों से पूछताछ के दौरान बिरसानगर पुलिस को सुराग मिला.

जमशेदपुर पुलिस और हजारीबाग पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

बिरसानगर थाना की पुलिस ने हजारीबाग पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस की एक टीम हजारीबाग पहुंची. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जमशेदपुर पुलिस को मदद करते हुए मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पेलावल थाना प्रभारी शाहिना परवीन की टीम को भेजा. टीम ने जांच के क्रम में हजारीबाग शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निर्मल स्कूल गली निवासी काजल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी युवती ने स्वीकार किया अपराध

जब काजल से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या के अपराध को स्वीकार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर पेलावल ओपी अंतर्गत छड़वा पुल के उत्तर पुल के नीचे कीचड़ से सड़ा-गला अवस्था में प्लास्टिक के बोरे में बंद क्षत-विक्षत शव को बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने शहर के लोहसिंघना थाना अंतर्गत पैगोडा चौक समीप निवासी अपराध में सहयोगी रौनक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.

नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पुराने प्रेमी की हत्या

काजल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रशांत के साथ वर्ष 2019 से उसकी दोस्ती थी. बाद में लड़की प्रशांत से कटना चाह रही थी. यह बात प्रशांत को कबूल नहीं था. काजल ने पुलिस को यह बताया कि प्रशांत उसे काफी लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था और दोस्ती तोड़ लेने पर अंतरंग फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिससे तंग आकर उसे 11 मार्च को जमेशदपुर से बहला-फुसलाकर हजारीबाग शहर के शहीद निर्मल महतो पार्क के पास लायी थी. जहां पहले से मौजूद दोस्त रौनक के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. उसी रात में एक स्कूटी से प्लास्टिक की बोरी में शव को बांधकर बीच में रखकर दोनों छड़वा डैम गए और शव को ठिकाना लगा दिया.

मृतक प्रशांत सिन्हा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी था. वह वर्ष 2023 में थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खेल में शामिल हुआ था और भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी पढ़ें-

इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर जॉनी को 20 साल बाद मिला न्याय, हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में पत्नी सहित चार को दी उम्रकैद की सजा

झारखंड के जाने-माने फुटबॉल ट्रेनर विजय किस्पोट्टा का निधन, रिम्स में थे इलाजरत

महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी ने हॉस्टल में की आत्महत्या, परिजनों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Last Updated : Mar 30, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details