हजारीबागः जिले के छड़वा डैम से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा का शव बरामद किया गया है. प्रशांत कुमार सिन्हा जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत मकान संख्या-265 बिरसानगर जोन नम्बर 01 के रहने वाले थे. हत्यारों ने प्रशांत को मौत के घाट उतारकर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छड़वा डैम स्थित पुल के नीचे फेंक दिया. पुलिस के अनुसार प्रशांत की पूर्व प्रेमिका काजल ने अपने नए आशिक रौनक कुमार की मदद से प्रशांत की हत्या कर दी थी. आरोपी काजल हजारीबाग के न्यू एरिया निवासी है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बरामद किया क्षत-विक्षत शव
इधर, जमशेदपुर के बिरसानगर थाना पुलिस की टीम और हजारीबाग के पेलावल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी युवती की निशानदेही पर शनिवार को क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया है.
11 मार्च से लापता था प्रशांत
जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार सिन्हा 11 मार्च 2024 से लापता था. परिजनों ने बिरसा नगर जमशेदपुर थाना में 13 मार्च को गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. प्रशांत की मां ने अपहरण का आवेदन देकर 22 मार्च को प्राथमिकी संख्या 30/24 धारा 364 (ए ) के तहत दर्ज करायी थी. मामला दर्ज करने के बाद बिरसा नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी क्रम में टेक्निकल सेल और परिजनों से पूछताछ के दौरान बिरसानगर पुलिस को सुराग मिला.
जमशेदपुर पुलिस और हजारीबाग पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
बिरसानगर थाना की पुलिस ने हजारीबाग पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस की एक टीम हजारीबाग पहुंची. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जमशेदपुर पुलिस को मदद करते हुए मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पेलावल थाना प्रभारी शाहिना परवीन की टीम को भेजा. टीम ने जांच के क्रम में हजारीबाग शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निर्मल स्कूल गली निवासी काजल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवती ने स्वीकार किया अपराध