उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

इस लालच में मोर्टार पर मारा था हथौड़ा, ब्लास्ट से 8 लोग हो गए थे घायल, पहले भी हो चुकी ऐसी घटना - dehradun mortar blast

Mortar blast in Dehradun scrap shop देहरादून में गुरुवार को मोर्टार ब्लास्ट में घायल हुए 8 लोगों की असली कहानी पता चल गई है. दरअसल ये लोग कबाड़ी का काम करते हैं. इन लोगों को माल देवता इलाके में स्थित सेना की फायरिंग रेंज से मोर्टार मिला. मोर्टार वहां बहने वाली नहर में था. जब ये लोग पीतल निकालने के लिए मोर्टार को कबाड़ी की दुकान पर लाए तो पहले उपकरणों से खोलने का प्रयास किया. जब सफल नहीं हुए तो फिर इन्होंने बड़ा फैसला ले लिया, जिससे ब्लास्ट हो गया.

Mortar blast in Dehradun scrap shop
देहरादून मोर्टार ब्लास्ट (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 10, 2024, 11:13 AM IST

Updated : May 10, 2024, 4:11 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के किद्दूवाला स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर गुरुवार को सैन्य मोर्टार के गोले को तोड़ते समय ब्लास्ट होने से 08 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. धमाका होने से लोग सहम गए थे. दुकान में ब्लास्ट होने से 19 वर्षीय अनुज का हाथ उड़ गया. बाकी लोगों को भी गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस को सूचना मिलते ही घायलों को दून अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर बीडीएस की टीम ने दुकान में रखे अन्य सामान की जांच की लेकिन अन्य कोई विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

माल देवता में है सेना की फायरिंग रेंज: बता दें कि मालदेवता में सेना की फायरिंग रेंज है. यहां सैनिक हर रोज अभ्यास करते हैं. मोर्टार से भी गोले दागने का अभ्यास होता है. कुछ मोर्टार के गोले आंशिक रूप से फायर होकर कुछ दूरी पर जाकर गिरते हैं. जिसके बाद सेना ज्यादातर सामान और शेल को उठाकर ले जाती है. कुछ वहीं छूट जाते हैं. मालदेवता के पास में ही नहर बहती है. इसमें भी इस तरह के मोर्टार और अन्य सामान कबाड़ बीनने वालों को मिल जाते हैं. ऐसे में कबाड़ बीनने वालों ने जब यह गोला दिखा तो वह उसे उठाकर इस दुकान तक ले आए.

मोर्टार को पीतल के लालच में तोड़ रहे थे: दुकान में मोर्टार के फायरिंग प्वाइंट के पास से पीतल दिख रहा था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर दुकान में युवक इस पीतल को निकालने का प्रयास कर रहे थे. पहले इसे उपकरणों से खोलने का प्रयास किया जा रहा था. जब ये लोग अपने सारे प्रयासों में असफल रहे तो फिर इन्होंने हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की.

मोर्टार पर हथौड़ा मारना पड़ा भारी: जब सफलता नहीं मिली तो इसे डिफ्यूज मानते हुए एक युवक ने हथोड़ा मार दिया. हथौड़ा पड़ते ही मोर्टार जबरदस्त धमाके के साथ फट गया. मोर्टार फटने से एक ही झटके में वहां मौजूद चार कर्मचारी और कबाड़ बेचने आए चार लोग इधर-उधर गिर पड़े. किसी के हाथ में चोट आई तो किसी के पेट में जख्म हुआ. दुकान में चारों ओर खून फैल गया. मौके पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि गोला लंबे समय से नहर के पानी में पड़ा था. ऐसे में धमाका कम तीव्रता से हुआ. गोला ताजा होता तो धमाका अधिक तीव्रता से होता और आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं.

चार लोग इमरजेंसी में भर्ती हैं: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पता चला है कि सैन्य मोर्टार ब्लास्ट होने से ये घटना हुई है. साथ ही घटना के संबंध में थाना रायपुर पर सम्बन्धित धाराओं में शुभम (दुकान किराएदार) सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह डिफ्यूज मोर्टार कहां से आया था. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. तीन लोगों के शरीर में गहरे घाव होने के कारण सर्जरी हुई है. चार लोगों को इमरजेंसी की ऑर्थो विंग में भर्ती कर इलाज चल रहा है. इनके हाथ पैर टूटने के साथ हड्डी में चोट है. साथ ही एक घायल की स्थिति ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था.

शुभम ने एक महीने पहले किराए पर ली थी दुकान: कबाड़ी की दुकान रमेश कुमार खडका की थी. उसने एक महीने पहले ही अपनी दुकान शुभम नाम के व्यक्ति को किराए पर दे दी थी. एक महीने से शुभम ही कबाड़ी की दुकान को चला रहा था. शुभम से पास शहर भर से कबाड़ आता है, जिसे वो आगे बड़े कबाड़ी को बेचता है.

2021 में हुई थी एक कबाड़ी की मौत: इससे पहले मालदेवता क्षेत्र के जंगलों में मार्च 2021 में एक युवक का शत विक्षत शव मिला था. युवक जंगल में कूड़ा बीनने के लिए गया था. वहां भी उसने इस तरह के एक विस्फोटक को हाथ में लिया था. उसमें धमाका हो गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना से देहरादून में हड़कंप मच गया था.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कबाड़ की दुकान में सैन्य मोर्टार फटने से जोरदार धमाका, एक शख्स का हाथ उड़ा, 8 लोग घायल

Last Updated : May 10, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details