देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के किद्दूवाला स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर गुरुवार को सैन्य मोर्टार के गोले को तोड़ते समय ब्लास्ट होने से 08 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. धमाका होने से लोग सहम गए थे. दुकान में ब्लास्ट होने से 19 वर्षीय अनुज का हाथ उड़ गया. बाकी लोगों को भी गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस को सूचना मिलते ही घायलों को दून अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर बीडीएस की टीम ने दुकान में रखे अन्य सामान की जांच की लेकिन अन्य कोई विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
माल देवता में है सेना की फायरिंग रेंज: बता दें कि मालदेवता में सेना की फायरिंग रेंज है. यहां सैनिक हर रोज अभ्यास करते हैं. मोर्टार से भी गोले दागने का अभ्यास होता है. कुछ मोर्टार के गोले आंशिक रूप से फायर होकर कुछ दूरी पर जाकर गिरते हैं. जिसके बाद सेना ज्यादातर सामान और शेल को उठाकर ले जाती है. कुछ वहीं छूट जाते हैं. मालदेवता के पास में ही नहर बहती है. इसमें भी इस तरह के मोर्टार और अन्य सामान कबाड़ बीनने वालों को मिल जाते हैं. ऐसे में कबाड़ बीनने वालों ने जब यह गोला दिखा तो वह उसे उठाकर इस दुकान तक ले आए.
मोर्टार को पीतल के लालच में तोड़ रहे थे: दुकान में मोर्टार के फायरिंग प्वाइंट के पास से पीतल दिख रहा था. बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर दुकान में युवक इस पीतल को निकालने का प्रयास कर रहे थे. पहले इसे उपकरणों से खोलने का प्रयास किया जा रहा था. जब ये लोग अपने सारे प्रयासों में असफल रहे तो फिर इन्होंने हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की.
मोर्टार पर हथौड़ा मारना पड़ा भारी: जब सफलता नहीं मिली तो इसे डिफ्यूज मानते हुए एक युवक ने हथोड़ा मार दिया. हथौड़ा पड़ते ही मोर्टार जबरदस्त धमाके के साथ फट गया. मोर्टार फटने से एक ही झटके में वहां मौजूद चार कर्मचारी और कबाड़ बेचने आए चार लोग इधर-उधर गिर पड़े. किसी के हाथ में चोट आई तो किसी के पेट में जख्म हुआ. दुकान में चारों ओर खून फैल गया. मौके पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि गोला लंबे समय से नहर के पानी में पड़ा था. ऐसे में धमाका कम तीव्रता से हुआ. गोला ताजा होता तो धमाका अधिक तीव्रता से होता और आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं.