इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से रिश्तों को शर्मसार और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एक मां के साथ उसके ही बेटे ने दुष्कर्म किया. नशे की हालत में घर पहुंचे बेटे ने अपनी विधवा मां को हवस का शिकार बनाया. पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सगे बेटे ने विधवा मां के साथ किया दुष्कर्म
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि 'मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां मंगलवार रात करीब ढाई बजे एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय विधवा महिला के साथ उसके ही बेटे ने नशे की हालत में दुष्कर्म किया. दूसरे दिन बुधवार को पीड़ित मां ने थाने पहुंचकर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.' पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 'उसके 25 वर्षीय बड़े बेटे को नशे की लत है. इसी लत के चलते उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती. मंगलवार को बड़ा बेटा नशे में आया और उसके साथ हैवानियत की.'
यहां पढ़ें... |