ETV Bharat / bharat

GIS-2025 में मध्य प्रदेश को 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, चमक उठेगी एमपी की किस्मत - BHOPAL GIS FIRST DAY INVESTMENT

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन मध्य प्रदेश को 22.50 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. देर रात तक जारी रही निवेशकों और सरकार के बीच बातचीत.

BHOPAL GIS FIRST DAY INVESTMENT
मध्य प्रदेश को 22 लाख 50 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 9:24 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 9:34 AM IST

भोपाल: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन ही मध्य प्रदेश की झोली बड़े निवेश प्रस्तावों से भर गई है. समिट के पहले दिन मध्य प्रदेश में 22.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और 13.43 लाख रोजगार के प्रस्ताव आए हैं. सबसे बड़ा निवेश अडानी समूह ने 2 लाख 10 हजार करोड़ का किया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 3.71 लाख करोड़ के 19 एमओयू साइन हुए हैं. इसमें 1 लाख करोड़ का निवेश नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के साथ एनएचएआई ने एमओयू साइन किया है.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आज निवेश के मामले में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और गुजरात में निवेश का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

GLOBAL INVESTORS SUMMIT
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में डेलीगेट से मिले मोहन यादव (ETV Bharat)

इन विभागों में मिले निवेश के प्रस्ताव

राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का वादा किया है. इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन 19 एमओयू साइन हुए. वहीं 13 विभागों में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

  • सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव नवकरणीय ऊर्जा में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ के मिले हैं. इससे प्रदेश में 1 लाख 46 हजार 592 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • उद्योग विभाग में 4 लाख 99 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं, इससे 3 लाख 4 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे.
  • खनिज विभाग में 3 लाख 22 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे 55 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • शहरी विकास और आवास में 1 लाख 97 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले, इससे 2 लाख 31 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • ऊर्जा विभाग में 1 लाख 47 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले, इससे 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • लोक निर्माण विभाग में 1 लाख 30 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
  • पर्यटन विभाग में 64 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 1 लाख 23 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 64 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 1 लाख 83 हजार करोड़ के रोजगार अवसर पैदा होंगे.
  • तकनीकि शिक्षा विभाग में 43 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे 51 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • एमएसएमई में 21 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 1 लाख 32 हजार करोड़ के रोजगार अवसर पैदा होंगे.
  • लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 49 हजार रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • उच्च शिक्षा विभाग में 7 हजार करोड़ के प्रस्ताव निवेश के प्राप्त हुए हैं, इससे 15 हजार रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • उद्यानिकी विभाग में 4 हजार 729 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इससे 8 हजार 800 रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग में 3908 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे 9401 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

इन कंपनियों ने किया सबसे बडा निवेश

अवादा समूह का 50 हजार करोड़ का निवेश: अवादा समूह ने मध्य प्रदेश में बड़े विस्तार का ऐलान किया है. उन्होंने अगले 5 साल में प्रदेश में 50 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है. अवादा के चेयनमैन विनीत मित्तल ने बताया, " ग्रुप प्रदेश के मालवा क्षेत्र के नीमच और बुंदेलखंड क्षेत्र के अलावा भिंड में भी सोरल सेक्टर और बैटरी स्टोरेज में निवेश करने जा रहा है."

रिलायंस इंडस्ट्रीज बायो फ्यूल में करेगी निवेश: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी मध्य प्रदेश सरकार के साथ 60 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है. रिलायंस मध्य प्रदेश में बायो फ्यूल में निवेश करेगी. इसके तहत मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बायो फ्यूल प्लांट लगाएगी. कंपनी ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों भोपाल, सतना, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट में पहले ही प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है.

ग्रीन एनर्जी ने साइन किया एमओयू: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 2 गीगावाट का रिन्यूअल पावर जनरेशन विकसित करने का एमओयू साइन किया है. इस पर आने वाले सालों में 1 लाख 20 हजार करोड़ का निवेश होगा.

न्यूक्लियर बनाएगा ग्री फील्ड पावर प्लांट: एनटीपीसी न्यूक्लियर ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ 80 हजार करोड़ के निवेश का करार किया है. मध्य प्रदेश में 2 ग्रीन फील्ड पावर प्लांट विकसित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में न्यूक्लियर की दिशा में बड़ा कदम होगा.

आज टूटेगा यूपी, गुजरात का रिकॉर्ड

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आज मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, गुजरात में निवेश का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. 2023 में उत्तर प्रदेश में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए थे. जबकि 2024 में राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे. वहीं 2024 में वाइब्रेंट गुजरात में 26 लाख 33 करोड़ के प्रस्ताव मिले थे.

भोपाल: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन ही मध्य प्रदेश की झोली बड़े निवेश प्रस्तावों से भर गई है. समिट के पहले दिन मध्य प्रदेश में 22.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और 13.43 लाख रोजगार के प्रस्ताव आए हैं. सबसे बड़ा निवेश अडानी समूह ने 2 लाख 10 हजार करोड़ का किया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 3.71 लाख करोड़ के 19 एमओयू साइन हुए हैं. इसमें 1 लाख करोड़ का निवेश नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के साथ एनएचएआई ने एमओयू साइन किया है.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आज निवेश के मामले में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान और गुजरात में निवेश का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

GLOBAL INVESTORS SUMMIT
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में डेलीगेट से मिले मोहन यादव (ETV Bharat)

इन विभागों में मिले निवेश के प्रस्ताव

राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का वादा किया है. इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन 19 एमओयू साइन हुए. वहीं 13 विभागों में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

  • सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव नवकरणीय ऊर्जा में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ के मिले हैं. इससे प्रदेश में 1 लाख 46 हजार 592 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • उद्योग विभाग में 4 लाख 99 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं, इससे 3 लाख 4 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे.
  • खनिज विभाग में 3 लाख 22 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे 55 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • शहरी विकास और आवास में 1 लाख 97 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले, इससे 2 लाख 31 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • ऊर्जा विभाग में 1 लाख 47 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले, इससे 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • लोक निर्माण विभाग में 1 लाख 30 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
  • पर्यटन विभाग में 64 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 1 लाख 23 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 64 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 1 लाख 83 हजार करोड़ के रोजगार अवसर पैदा होंगे.
  • तकनीकि शिक्षा विभाग में 43 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे 51 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • एमएसएमई में 21 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 1 लाख 32 हजार करोड़ के रोजगार अवसर पैदा होंगे.
  • लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, इससे 49 हजार रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • उच्च शिक्षा विभाग में 7 हजार करोड़ के प्रस्ताव निवेश के प्राप्त हुए हैं, इससे 15 हजार रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • उद्यानिकी विभाग में 4 हजार 729 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इससे 8 हजार 800 रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग में 3908 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे 9401 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

इन कंपनियों ने किया सबसे बडा निवेश

अवादा समूह का 50 हजार करोड़ का निवेश: अवादा समूह ने मध्य प्रदेश में बड़े विस्तार का ऐलान किया है. उन्होंने अगले 5 साल में प्रदेश में 50 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है. अवादा के चेयनमैन विनीत मित्तल ने बताया, " ग्रुप प्रदेश के मालवा क्षेत्र के नीमच और बुंदेलखंड क्षेत्र के अलावा भिंड में भी सोरल सेक्टर और बैटरी स्टोरेज में निवेश करने जा रहा है."

रिलायंस इंडस्ट्रीज बायो फ्यूल में करेगी निवेश: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी मध्य प्रदेश सरकार के साथ 60 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है. रिलायंस मध्य प्रदेश में बायो फ्यूल में निवेश करेगी. इसके तहत मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बायो फ्यूल प्लांट लगाएगी. कंपनी ने बताया कि प्रदेश के 5 जिलों भोपाल, सतना, इंदौर, जबलपुर, बालाघाट में पहले ही प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है.

ग्रीन एनर्जी ने साइन किया एमओयू: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 2 गीगावाट का रिन्यूअल पावर जनरेशन विकसित करने का एमओयू साइन किया है. इस पर आने वाले सालों में 1 लाख 20 हजार करोड़ का निवेश होगा.

न्यूक्लियर बनाएगा ग्री फील्ड पावर प्लांट: एनटीपीसी न्यूक्लियर ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ 80 हजार करोड़ के निवेश का करार किया है. मध्य प्रदेश में 2 ग्रीन फील्ड पावर प्लांट विकसित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में न्यूक्लियर की दिशा में बड़ा कदम होगा.

आज टूटेगा यूपी, गुजरात का रिकॉर्ड

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आज मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, गुजरात में निवेश का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. 2023 में उत्तर प्रदेश में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए थे. जबकि 2024 में राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे. वहीं 2024 में वाइब्रेंट गुजरात में 26 लाख 33 करोड़ के प्रस्ताव मिले थे.

Last Updated : Feb 25, 2025, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.