दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबसे कम दूरी की ट्रेन, 13 किमी सफर..तीन कोच, जानें किस राज्य में चलती है यह रेल सेवा - INDIAN RAILWAYS

भारत की सबसे छोटी ट्रेन सेवा अंग्रेजों के शासनकाल में 1904 में शुरू हुई थी. यह शटल सेवा कोंच से एट के बीच चलती थी.

Indian Railways shortest train route Konch to Ait shuttle service in Orai Uttar Pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 5:07 PM IST

हैदराबाद:इंडियन रेलवे देश भर में हजारों ट्रेनों का संचालन करता है और इन ट्रेनों में करोड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं. इनमें कई ट्रेनें लंबी दूरी तय करती हैं और देश के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ती हैं. हालांकि, बहुत-सी ट्रेनें कम दूरी की होती हैं, जिनका संचालन सिर्फ दो शहरों के बीच होता है. लेकिन क्या आप जाते हैं कि इंडियन रेलवे की सबसे कम दूरी की ट्रेन कहां चलती है और यह कितने किलोमीटर का सफर तय करती है.

भारत की सबसे ट्रेन सेवा 12.68 किलोमीटर की दूरी तय करती है और कोंच से एट के बीच चलती थी. यह रेल सेवा उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में अंग्रेजों के शासनकाल में 1904 में शुरू हुई थी. लेकिन घाटे के चलते इसे 1997 में बंद कर दिया गया था.

इसी साल मार्च में देश की सबसे कम दूरी की ट्रेन कोंच-एट शटल सेवा को फिर से शुरू किया गया. हालांकि, अब यह अनरिजर्व्ड शटल ट्रेन कोंच स्टेशन से सरसोकी स्टेशन तक चलती है और कुल 46 किलोमीटर का सफर तय करती है.

1997 में बंद कर दी गई थी यह सेवा
शटल ट्रेन में पहले इंजन के अलावा सिर्फ दो डिब्बे होते थे. इसके लिए कोंच से एट के बीच 13 किलोमीटर लंबे हिस्से में रेलवे ट्रैक बिछाया गया था. आर्थिक घाटा बढ़ने पर जब रेलवे ने 1997 में इस सेवा बंद करने का फैसला लिया तो काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे.

बाद में स्थानीय नेताओं ने सुझाव दिया कि अगर यात्रियों की कम संख्या के कारण ट्रेन सेवा घाटे में चल रही है तो इसे सरसोकी स्टेशन तक चलाया जाना चाहिए. इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन की यात्रा बढ़ा दी गई. अब इसे सरसोकी स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है.

'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया सवाल
पहले इस ट्रेन में सिर्फ दो कोच होते थे, लेकिन अब इसे मेमू रैक इंजन से संचालित किया जा रहा है. मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सवालों में भी देश की इस सबसे छोटी शटल सेवा को शामिल किया गया था. इस ट्रेन में कोंच से उरई तक का किराया 10 रुपये और सरसोकी तक का किराया 15 रुपये है. इस शटल सेवा से स्थानीय लोगों के लिए बहुत अच्छा साधन है. छात्र भी स्कूल-कॉलेज जाने के लिए इसी ट्रेन में यात्रा करते हैं.

यह भी पढ़ें-एम्बुलेंस का रास्ता रोकना पड़ा महंगा, 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगा, कार चालक का लाइसेंस भी रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details