दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में अगस्त-सितंबर में होगा इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग का आयोजन, छह टीमें लेंगी हिस्सा - INDIAN NATIONAL BASKETBALL LEAGUE - INDIAN NATIONAL BASKETBALL LEAGUE

INDIAN NATIONAL BASKETBALL LEAGUE: इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग का आयोजन दिल्ली में अगस्त-सितंबर के महीने में होगा. इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी.

इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग
इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग (Etv bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल) प्रो का आयोजन किया जाएगा. इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी टीमें खेलेंगी. लीग का आयोजन अगस्त-सितंबर में किया जाएगा. यह 45 दिन तक चलेगी. पूर्व भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने कहा कि इस लीग से बास्केटबॉल के खेल को एक नई दिशा मिलेगी. साथ ही यह खिलाड़ियों को तराशने का भी काम करेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएफआई प्रशासक को कार्यालय में न घुसने देने पर पूर्व पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया

एक खिलाड़ी के रूप में हम सभी को इस लीग के शुरू होनेवाला इंतजार रहता है. इस लीग से हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहते हैं और हमें यहां से नई तकनीकों और अच्छे प्रयोगों का अध्ययन करने वाले वैश्विक कोच चाहिए जो हमारे खेल को सुधारने में लंबे समय तक मदद करेंगे. इस मौके पर आयोजक रुपिंदर ब्रर, एमडी, दुष्यंत खन्ना, सीईओ प्रवीण बतिश और पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी और अभिनेता रणविजय सिंघा और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने भी लीग को लेकर अपने विचार रखे.

त्यागराज स्टेडियम में लीग से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलिया की फ्रैंकस्टन ब्लूज़ एनबीएल एक टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी किया गया. आयोजकों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग किसी भी खेल के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और भारत के मामले में, हमने देखा है कि लीग हमें इसे संभव बनाने के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान करती है. हमारा एकमात्र लक्ष्य भारत में बास्केटबॉल को बढ़ावा देना है.

हमें उम्मीद है कि लीग अगले 2-3 सालों में खिलाड़ियों पर अच्छी छाप छोड़ेगी. हमने पहले से ही भारत में बास्केटबॉल के विकास के लिए जो पूरी योजना बनाई है, उसमें लीग को उस पिरामिड के शीर्ष पर रखा है. पहले साल में आईएनबीएल प्रो में 15 खिलाड़ीयों की 6 शहरी टीमें शामिल होंगी, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाऐं शामिल होगी.

खिलाड़ी एक निष्पक्ष और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किए जाएंगे. प्रत्येक टीम के पास 23 वर्ष से कम उम्र के तीन भारतीय खिलाड़ी और चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने की आवश्यकता है, जिनमें से एक भारतीय मूल का होना चाहिए. यह व्यवस्था नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए बनाई
गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: रामजस स्कूल में 27वां बास्केटबॉल लीग का समापन समारोह, खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details